मिंट हाउस में अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला-पुरुष की हुई मौत...
कैंट थाना अंतर्गत नदेसर के मिंट हाउस क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाना अंतर्गत नदेसर के मिंट हाउस क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल कार सवार लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है. कार के बिजली के खंभे से टकरा जाने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई.
हादसे के बारे में बताया जाता है कि वरुणा पुल क्षेत्र से एक होंडा सिटी कार तेज रफ्तार से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लाइन में आ गई. इस दौरान कार बाइक से जा टकराई. दुर्घटना में बाइक चालक के साथ एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर जुटी लोगों की भीड़ व पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई, जबकि घायल बाइक चालक को अस्पताल भेजा गया जहां उसकी भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार के खंभे से टकरा जाने के कारण खम्भा भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.
कैण्ट थाना क्षेत्र के मिंट हाउस पर बीती देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मृत दम्पत्ति की हुई पहचान.मृतकों में श्याम जी चौहान व गुड़िया देवी निवासी कांशीराम आवास ब्लाक नम्बर 46 रूम नम्बर 6 है शामिल.
घटना के समय दम्पत्ति सिगरा से दवा लेकर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जाते समय मिंट हाउस के समीप दुर्घटना का शिकार हुए थे।मृतक के पुत्र राज चौहान की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ कैण्ट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। कार सवारों के शिनाख्त में जुटी पुलिस.