पूजा करने गई दो महिलाओं का उचक्कों ने चेन और मंगलसूत्र काटा, जांच में जुटी पुलिस...

मंदिर दर्शन करने गई दो महिलाओं का उचक्कों ने मंगलसूत्र और चेन काट लिया. घटना महावीर मंदिर कैंट की है.

पूजा करने गई दो महिलाओं का उचक्कों ने चेन और मंगलसूत्र काटा, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हरतालिका तीज की पूजा के दौरान सोमवार को उचक्कों ने दो महिलाओं के चेन और मंगलसूत्र काट लिया. सूचना के बाद कैंट पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. महिलाओं ने कैंट थाने में तहरीर दे दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन के पहाड़पुर निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी प्रमिला के साथ दर्शन करने के लिए अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर गए थे. उस दौरान कथा चल रही थी और भीड़ भी अधिक थी. जब भीड़ से निकलकर बाहर आए तो देखा कि पत्नी प्रमिला देवी के गले का कीमती मंगलसूत्र गायब थी. तुरंत आसपास खोजबीन शुरू की. कई महिलाओं से पूछताछ की गई लेकिन कोई पता नहीं चला.

उधर, ठाकुरपुरवा निवासी विमलेश भी पूजा के लिए मंदिर पर पहुंची थी कि भीड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने विमलेश की गले से कीमती चेन काट ली.  विमलेश के अनुसार उसकी चेन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी. विमलेश के अनुसार मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहीं, उसके बाद भी चेन चोरी हो गई. दो महिलाओं की चेन चोरी होने की सूचना जैसे ही मंदिर में मौजूद अन्य महिलाओं को लगी वह अपने-अपने आभूषण सुरक्षित करने में जुटी रहीं. कैंट पुलिस के अनुसार सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा.