झाड़ियों में कर रहे थे बातचीत, किसी ने जला दिया टॉर्च, कुएं में गिरने से युवती की मौत युवक घायल...
शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी स्थित सूखे कुएं में एक युवक और युवती गिर पड़े. जिसमे युवती की मौत हो गई, और युवक घायल हो गया. घायल युवक का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी स्थित सूखे कुएं में एक युवक और युवती गिर पड़े. जिसमे युवती की मौत हो गई, और युवक घायल हो गया. घायल युवक का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. शिवपुर और लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार परमानंदपुर निवासी कृष्ण कुमार (35) और रसूलपुर की रहने वाली शकुंतला (30) रात नौ बजे के आसपास दोनों चांदमारी पहुंचे. झाड़ियों के पास दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक किसी ने टार्च जला दिया. टार्च की रोशनी से बचने के लिए दोनों झाड़ियों के पीछे गए और अचानक सूखे कुएं में जा गिरे. इस पर कृष्ण कुमार ने कुएं के अंदर से ही अपने भाई को मोबाइल फोन करके घटना की सूचना दी.
इस बीच कृष्ण कुमार के भाई की सूचना पर डायल-112 की पुलिस पहुंची और कुएं से निकालने का प्रयास किया. लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने दोनों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने शंकुतला को मृत घोषित कर दिया. कृष्ण कुमार का उपचार चल रहा है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि कृष्ण कुमार की शादी वर्ष 2016 में हुई थी और वर्ष 2020 में पत्नी की मौत हो गई. इधर, रसूलपुर की रहने वाली शंकुतला भी विवाहित थी लेकिन ससुराल से कोई वास्ता नहीं था. वह मायके में ही रहती थी. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी तय हुई थी. शिवपुर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवाया.