89 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई UP-TET परीक्षा: DM ने की मॉनिटरिंग, 15 फीसदी छात्रों ने छोड़ी परीक्षा...

UP-TET exam was conducted at 89 exam centers. DM monitored, 15% students left the exam. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई।

89 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई UP-TET परीक्षा: DM ने की मॉनिटरिंग, 15 फीसदी छात्रों ने छोड़ी परीक्षा...
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(UP-TET) 2021 की लिखित परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करा ली गई। 89 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 89 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। 

एडीएम सिटी गुलाबचंद्र ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 48973 परीक्षार्थियों में से 41896 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी इस प्रकार 85.54% उपस्थिति रही। द्वितीय पाली में 64 परीक्षा केंद्रों पर कुल 34601 परीक्षार्थियों में से 29123 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, इस प्रकार 84.16% उपस्थिति रही। औसतन दोनों पालियों का मिलाकर 15.02 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने खुद परीक्षा केंद्रों और सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे। डीएम कौशलराज शर्मा ने भ्रमण के दौरान जे.पी.मेहता तथा संत अतुलानंद परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों से शांतिपूर्ण और नकलविहीन परीक्षा की मॉनिटरिंग करते रहे।

साढ़े नौ बजे बंद हो गए परीक्षा केंद्रों के गेट

पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की कड़ी निगरानी में सम्पन्न हुई परीक्षा में खराब मौसम के चलते पहली पारी की परीक्षा में निर्धारित समय से देरी से पहुंचने पर कई अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाए। जिसके बाद जमकर हंगामा किया। परीक्षा से ठीक आधे घंटे पहले 9:30 बजे ही परीक्षा केंद्रों की गेट बंद कर दी गई। कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों के मिन्नतें  और रोने के बावजूद भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला तो सभी ने जमकर नाराजगी जाहिर की। रामनगर स्थित राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बेसेंट थियोसोफिकल हायर सेकेंड्री स्कूल और बुलानाला स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के साथ ही कई अन्य परीक्षा केंद्रों के सामने खड़े होकर अभ्यर्थियों ने जमकर नाराजगी जताई। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई, लेकिन किसी की एक न सुनी गई।