UP कांग्रेस अध्यक्ष ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- चुनाव से पहले दिया गया जनता को जुमला...
केंद्र सरकार द्वारा आम जनता को गैस सिलेंडर में ₹200 और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹400 की कटौती पर सरकार पर हमला बोला. कहा यह महज चुनावी स्टंट है, लोकसभा चुनाव से पहले जनता को जुमला दिया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए गैस सिलेंडर में ₹200 की कटौती और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹400 की कटौती पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस कटौती को चुनावी स्टंट बताया, कहा की जब लोकसभा चुनाव सामने और पांच स्टेट के चुनाव नजदीक है तो सरकार पुनः जनता को जुमला देने का काम की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की आज पूरा देश महंगाई से परेशान है. कोई भी चीज ऐसी नहीं जो सस्ती हो, चाहे वह खाने की सब्जियां हो, चाहे वह तेल-तिलहन हो, चाहे अनाज हो सबके दाम आसमान छू रही है. गैस सिलेंडर वर्ष 2014 में कांग्रेस सरकार ₹400 में देती थी, साढ़े 9 साल में आज गैस सिलेंडर ₹1200 रुपए हो गया था. अब जब लोकसभा के छह महीने चुनाव बचे है और चार से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने है, वह भी तक जब कांग्रेस शासित राज्यों में ₹500 में गैस सिलेंडर में मिल रहे है. इनको लगा है की यदि गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं करेंगे तो हार जायेंगे, इस डर से गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए है.
गैस सिलेंडर का दाम कम करना चुनावी एजेंडा
अजय राय ने कहा की पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव है, सामने लोकसभा चुनाव होने है. उन्होंने कहा की भाजपा को लगा कि जो जुमला जनता को दिया गया था 'अच्छे दिन आएंगे' तो ₹400 के सिलेंडर ₹1200 के हो गए. रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हो गई है. उन्होंने देश की आधी आबादी महिलाएं जो खुद को ठगी महसूस कर रही थी, चुनाव से पहले उन्हे राहत देने की कोशिश की गई है. यह सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गई है. यदि गैस सिलेंडर का दाम कम करना है तो ₹500 में दीजिए जैसे राजस्थान में सरकार दे रही है.
खूंटी पर टांग दिया सिलेंडर
गैस सिलेंडर का दाम घटने से करोड़ों लोगों को लाभ होगा के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की करोड़ो लोगों को लाभ नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के सिलेंडर घर के खूंटी में कपड़े से बांधकर टांग दिए गए. फ्री में उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर तो दे दिए गए, लेकिन गरीब आदमी को रोजगार मिल नहीं रहा, वह ₹1200 का सिलेंडर भरवाएगा कैसे? केवल जनता को बेवकूफ बनाने के लिए चुनाव से पहले दाम कम करके जुमला देने जा रहे है. जनता अब आपकी जुमलाबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी. आपने बड़े उद्योगपतियों को पैसे कमवा दिया, अब चुनाव आ रहा है तो जनता को फिर जुमला देने जा रहे है.