यूपी कॉलेज: छात्रसंघ चुनाव की हुई घोषणा, ऑनलाइन होगा नामांकन, हेल्पलाइन नम्बर जारी...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उदय प्रताप कालेज (यूपी कालेज) में भी छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ड़ॉ. मनीष कुमार सिंह और प्राचार्य डॉ जीएस राठौर ने इसकी अधिसूचना जारी की। इस बार छात्रसंघ चुनाव 15 मार्च को होगा, वही इसके लिए 6 मार्च को नामांकन किया जाएगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहली बार छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी। प्रत्याशी 6 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक कालेज की वेबसाइट www.upcollege.org और www.upcollege.online पर जाकर अपना नामांकन करेंगे।
पत्रकारों से चुनाव अधिकारी ने बताया कि 8 मार्च की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन करने वाले प्रत्याशी अपने नामांकन फार्म की छाया प्रति और मूल डाक्यूमेंट्स के साथ चुनाव कार्यालय पर अपने अपने प्रस्तावकों के साथ जमा करेंगे। 9 मार्च को दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्र और उससे सलंग्न डॉक्यूमेंट्स की जांच की जायेगी। इसके उपरान्त उसी दिन दोपहर 3 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची चस्पा की जायेगी।
चुनाव संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन जारी
चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया होने से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है, जो सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मोबाइल संख्या 8953251877 से चुनाव सम्बन्धी जानकारी मिल सकेगी। चुनाव अधिकारी डॉ मनीष कुमार सिंह ने यह भी कहा कि 10 मार्च के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद दोपहर 2 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर चस्पा कर दी जाएगी। मतदान 15 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा और उसी दिन शाम में परिणाम आएगा।