दिनदहाड़े चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, तीन लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद.....

सुंदरपुर चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने फैंटम के सिपाही मोहित मिश्रा और हर्षित सोनी के सहयोग से दिनदहाड़े चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद किए है. दोनों की गिरफ्तारी मलिहान ठेका के समीप उद्यान से हुई है.

दिनदहाड़े चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, तीन लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद.....

वाराणसी,भदैनी मिरर। सुंदरपुर चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने फैंटम के सिपाही मोहित मिश्रा और हर्षित सोनी के सहयोग से दिनदहाड़े चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए तीन लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद किए है. दोनों की गिरफ्तारी मलिहान ठेका के समीप उद्यान से हुई है.

चौकी प्रभारी सुंदरपुर आदित्य सिंह ने बताया की गिरफ्तार चोरों की पहचान नेवादा सुंदरपुर निवासी राहुल पटेल और विकास पटेल के रूप में हुई है. इनके पास से दो चूड़ी पीली धातु, एक हाफ करधनी सफेद धातु, एक जोड़ा कान का झुमका, दो जेंट्स अंगूठी, एक लेडीज अंगूठी, एक नाक की नथिया और एक नाक की कील जिसकी कीमत तीन लाख रुपए है बरामद की गई है.

बता दें, चुरामनपुर दुल्लहपुर (गाजीपुर) के मूल निवासी पल्टन यादव ने चितईपुर थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवाया की वह नेवादा सुंदरपुर में अपना मकान बनवा रहे थे. पैसे की कमी होने से वह अपने पैतृक गांव से आभूषण लाकर अपने कमरे में रखे और नौकरी करने कंपनी चले गए थे. 12 दिसंबर को सुबह 11 से सायं 5 बजे के बीच चोर कमरे का ताला चटकाकर सभी आभूषण चोरी कर ले गए थे.