गंगा किनारे पूर्व छात्र नेता को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस ने असलहा और रॉड किया बरामद...
रामनगर में गंगा किनारे पूर्व छात्र नेता को गोली मारने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर देशी तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कटेसर थाना मुगलसराय निवासी रविन्द्र यादव उर्फ बसन्तु के भतीजे पूर्व छात्रनेता जितेंद्र यादव को गोली मारने वाले दो आरोपियों सीहाबीर गोलाघाट निवासी दिलीप यादव उर्फ दरोगा और पीयूष सिहं निवासी कोदोपुर को रामबाग पोखरे से गिरफ्तार किया है. इन्होंने पिछले 24 फरवरी की शाम लगभग 5 बजे गंगा किनारे फायर झोंका था. पुलिस ने दिलीप यादव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा, कारतूस और लोहे की रॉड बरामद किया है.
पीठ पर लगी थी गोली
मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के पूर्व छात्रनेता जितेंद्र यादव अपने पिता वीरेंद्र यादव के साथ नाटी इमली में डेयरी चलाते है. कटेसर निवासी जितेंद्र शुक्रवार शाम करीब 5 बजे टेंट सिटी घूमने आया. उसके साथ उसके भाई हरिओम और दोस्त किशन भी था. इसी दौरान गंगा में स्नान कर रहे मनबढों ने पानी का छींटा बाहर फेंक रहे थे, जो जितेंद्र के ऊपर पड़ा. आरोप है की मना करने के बाद भी वह नहीं माने और विवाद बढ़ गया. मनबढ़ों ने डंडे से जितेंद्र, हरिओम व किशन पर हमला कर दिया. इस दौरान दो राउंड फायरिंग की गई. एक गोली जीतेंद्र की पीठ में बाई ओर जा लगी. इसके बाद हमलावर भाग निकले थे. हरिओम के सिर में डंडे से गंभीर चोट लगी है. दोनों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है.