खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बकरी लदी ट्रक, कानपुर के खलासी और 250 बकरियों की हुई मौत...
रोहनिया के अखरी बाईपास पर खड़ी ट्रक में बकरा लदी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में खलासी समेत 250 बकरों की मौत हो गयी. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया के अखरी बाईपास पर खड़ी ट्रक में बकरा लदी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में खलासी समेत 250 बकरों की मौत हो गयी. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
रोहनिया के मोहनसराय से बिहार की तरफ जा रहे बकरा लदे ट्रक ने अखरी में ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे भोगनीपुर बाबा कानपुर देहात निवासी मुलायम व मजदूर जयप्रकाश घायल हो गए जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां पर मुलायम 36 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दूसरा घायल जयप्रकाश का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार ने बताया कि पहले से खड़ी ट्रक में मोहनसराय की तरफ से आ रहे थे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए घुस गयी जिससे खलासी की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. ट्रक में लदी 400 बकरियां में से 250 बकरियों की मौत हो गई. जिन में 150 बकरियां जीवित है वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.