काशी में पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, देशभक्ति नारों से गूंज उठा घाट...

Tributes paid to martyrs of terrorist attack in Kashi, Ghat resonated with patriotic slogans. काशी में पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। दैनिक गंगा आरती के दौरान घाटों पर देशभक्ति नारों से गूंज उठा।

काशी में पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, देशभक्ति नारों से गूंज उठा घाट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की पेट्रोलिंग ट्रक पर पुलवामा में वर्ष 2019 में हुए आतंकी हमलें में शहीद 40 जवानों को तीसरी पुण्यतिथि पर धर्म और ज्ञान की राजधानी में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। विश्व प्रसिद्ध दैनिक आरती दशाश्वमेघ गंगा सेवा निधि और अस्सी घाट पर जय माँ गंगा सेवा समिति ने शहीदों को याद किया।

मौन रखकर सपूतों को किया नमन

पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर मोक्षदायनी गंगा तट पर गंगा की आरती के दौरान देश के कौने कौने से आए श्रद्धालु व गंगा सेवा निधि के सात अर्चकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर जवानों को नम आँखों से नमन किया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट भारत माता की जय करो से गूंज उठा।

दीपदान कर शहीदों को किया नमन

माँ गंगा सेवा समिति ने अपने दैनिक गंगा आरती को वीर सपूतों को समर्पित किया। संस्था के श्रवण मिश्रा ने बताया कि देश के जवानों की वजह से हम सुरक्षित है। आज गंगा आरती के पश्चात दीपदान कर गंगा से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता से अक्षुण रखने के लिए माता गंगा से प्रार्थना की गई। इस दौरान देशभक्ति नारों से अस्सी घाट गूंज उठा।