अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, काशी के घाट पर गूंजा ए मेरे वतन के लोगों...
On International Women's Day tributes paid to the empress Lata Mangeshkar, echoed at the Ghat of Kashi, the people of my country. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को काशी के घाटों पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी घाट वॉक की ओर से मंगलवार को तुलसीघाट पर सुर साम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए दीपदान किया गया। इस दौरान सभी ने लता मंगेशकर की कृतियों को याद करते हुए उनकी मशहूर देशभक्ति गीत 'ये मेरे वतन के लोगो' गाया।
इस दौरान काशी घाट वॉक के संस्थापक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा ने कहा कि लता जी की कृतियाँ हमेशा उन्हें हम सबके बीच अमर रखेगी। लता जी की कमी पूरी नहीं हो सकती। लता जी की कला हमेशा भावों से ओतप्रोत करने वाली रही है। इस दौरान बीएचयू की म्यूजिक की छात्रा काजोल और स्नेहा ने स्वरांजलि अर्पित की। अंकित ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहयोग दिया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रो. विजयनाथ मिश्र के अलावा प्रोफेसर श्री निवास पांडेय, हंसराज यादव मुर्तजा अली, शैलेश तिवारी, अंकित सिंह और अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।