पॉपुलर अस्पताल में जल्द खुलेगा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, प्रताप आईवीएफ के साथ अस्पताल ने किया समझौता...
test tube baby center will open soon in popular hospital. The hospital has tied up with Pratap IVF. मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पापुलर में अब जल्द ही टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर खुल जाएगा. अस्पताल प्रबंधन ने प्रताप आईवीएफ की भागीदारी से यह प्रयोग करने जा रहा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। लगातार बढ़ रहे बांझपन की शिकायत के कारण निःसंतान दंपत्तियों को संतान सुख देने के लिए पॉपुलर हॉस्पिटल ने विश्व प्रसिद्ध प्रताप आईवीएफ (राजस्थान) के साथ समझौता किया। अब जल्द ही पॉपुलर हॉस्पिटल के एचसीएच ब्लॉक में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर खुलेगा। इस अवसर पर पॉपुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ० ए.के, कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ किरण कौशिक एवं प्रताप आईवीएफ की चेयरमैन डॉक्टर सुमन कंवर तंवर, डायरेक्टर डॉ विक्रम सिंह तंवर ने संयुक्त रूप से बताया कि हम 26 लाख ऐसे निःसंतान दंपतियों के लिए आशा की किरण लेकर आए हैं जो आर्थिक कारणों से आईवीएफ उपचार नहीं करा पाए हैं। इस तरह की सुविधा हम देश के अन्य राज्यों में भी देने जा रहे है। पॉपुलर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मूल नारायण वर्मा ने बताया कि सेंटर में निःसंतान दंपतियों की सभी प्रकार की जांच, कृत्रिम गर्भाधान, टेस्ट ट्यूब बेबी, आईसीएसआई (इकसी), एग डोनर साइकिल, डीएनए फ्रेगमेंटेशन, पतली एंडोमेट्रियम, के लिए पी.आर.पी. द्वारा इलाज की सुविधा मिलेगी।
माहवारी बंद होने के बाद भी मिल सकेगा संतान सुख
एक प्रश्न के उत्तर में डॉक्टर विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि माहवारी बंद होने के बाद भी संतान सुख प्राप्त किया जा सकता है। आईवीएफ विधि के इलाज से 70 से 75 प्रतिशत महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि प्रताप आईवीएफ के साथ राजस्थान सरकार ने भारत का आईवीएफ क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट चलाया है।
सस्ते दर में मिलेगा इलाज
डॉ कंवर ने बताया कि प्रताप प्रसुति गृह अस्पताल की स्थापना प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पा तंवर द्वारा 1980 में की गई थी। महिलाओं के कल्याण उनके बच्चों के जन्म (प्रसूति) का बीकानेर में यह पहला प्राइवेट अस्पताल था। उस समय डॉक्टर मरीजों के घर प्रसव कराने जाते थे। वर्ष 2001 में उनके बेटे व स्वयं मैंने (डॉक्टर विक्रम सिंह तंवर) डॉ सुमन कंवर तंवर व उनकी टीम ने सस्ती कीमत पर सबसे अच्छा इलाज सकारात्मक परिणाम देकर समाज के भ्रम को मिटा रहे हैं कि निःसंतान दंपत्तियों को संतान का सुख नहीं मिल सकता है फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल पर उपरोक्त सुविधा वाराणसी में पूर्वांचल आसपास के लोगों को देने जा रहे हैं। इसके लिए पॉपुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ ए.के. कौशिक, डॉ किरण कौशिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को संतान सुख के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा।