अनलॉक की ओर : कोविड से बचाव के साथ अन्य बीमारियों में भी सतर्कता जरूरी, जानें विशेषज्ञ की राय...
वाराणसी/भदैनी मिरर। अब हम लोग सम्पूर्ण अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं, परन्तु हमे इस बात का विशेष ध्यान रखना हैं कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है। ऐसे में श्वांस सम्बंधित मरीजों को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्कता है I उक्त बातें विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के पाठक ने ओ.पी.डी मे आए हुए मरीजों को निःशुल्क परमर्श दिया देते हुए कही।
इस दौरान डॉ. पाठक ने बताया उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या अब धीरे धीरे कम हो रही है। इस समय सतर्कता दो तरह से होनी चाहिए- एक, हम कोरोना से बचने की हर संभव कोशिश करें और दूसरा, अगर टेस्ट में पॉजिटिव हों तो फिर क्या करें और क्या नहीं। कोरोना चाहे कितनी भी खतरनाक बीमारी है, लेकिन इसका बचाव बेहद आसान है।