सूबेदार की पत्नी का पर्स काटकर चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार...
जौनपुर के मडियाहू बारी निवासी सूबेदार एम एम तिवारी की पत्नी कुमकुम तिवारी से चेतगंज लहुराबीर स्थित ज्वैलरी शॉप के बाहर पर्स काटकर पैसे चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर के मडियाहू बारी निवासी सूबेदार एम एम तिवारी की पत्नी कुमकुम तिवारी से चेतगंज लहुराबीर स्थित ज्वैलरी शॉप के बाहर पर्स काटकर पैसे चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चेतंगज पुलिस ने ऋषभ, राजा और आजाद निवासी हरिजन बस्ती लहुराबीर को वुद्दा पार्क के पास से सोमवार दोपहर डेढ़ बजे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से ₹3100 बरामद किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला दरोगा सुमन यादव, दरोगा अभिषेक कुमार सिंह दरोगा विकास कुमार मिश्र, कांस्टेबल सचिन सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव कांस्टेबल विनय कुमार शामिल रहे.
28 नवंबर को हुई थी घटना
आर्मी में सूबेदार एम एम तिवारी की पत्नी कुमकुम तिवारी के मुताबिक वह 28 नवंबर 2022 की सायं 8 बजे अपनी बहन और बहनोई के साथ अपनी भतीजी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए संत कबीर रोड लहुराबीर स्थित एक ज्वैलरी शॉप जा रही थी. उसी वक्त सड़क पार करते समय पहले से ही घात लगाये बैठे 2 लड़को ने रास्ता रोककर महिला के पर्स को नीचे से काटकर लगभग ₹80 हजार रुपये चुरा लिए. जब महिला ज्वेलर्स शॉप पहुची तो पर्स कुछ हल्का महसूस होने पर घटना की जानकारी हुई थी.