राष्ट्रपति के आगमन पर रहेगा यातायात प्रतिबंध, जान लें क्या है ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी...

काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित किया गया है.

राष्ट्रपति के आगमन पर रहेगा यातायात प्रतिबंध, जान लें क्या है ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में 11 दिसंबर को शामिल होने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आ रही है. सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट से लेकर विद्यापीठ के मुख्य मार्ग सहित संपर्क मार्गों पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा. कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दिया है. वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान के एक घंटा पूर्व सामान्य यातायात रोक दिया जायेगा.

यह है यातायात पुलिस का प्लान

हरहुआ फ्लाईओवर से कोई वाहन नहीं चलेगा. पंचक्रोशी चौराहा रिंग रोड से कोई वाहन हरहुआ की ओर नहीं आएगा. सभी वाहन आजमगढ़ अंडरपास की तरफ जाएंगे. परमपुर और रखौना अंडरपास से वाहन हरहुआ चौराहा और रामेश्वर हरहुआ तिराहा से वाहन पंचक्रोशी रोड या हरहुआ चौराहा की ओर नहीं जाएंगे. पुराने भेलखा हनुमान मंदिर पंचक्रोशी मार्ग से वाहन वाजिदपुर की तरफ नहीं जाएंगे. आजमगढ़ अंडरपास से वाहन हरहुआ नहीं जाएंगे.

गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा या तरना की तरफ नहीं जाएंगे. गोलघर कचहरी से वाहन सर्किट हाउस की तरफ नहीं आएंगे. जेपी मेहता तिराहा से वाहनों को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. अंधरापुल से वाहन चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। उन्हें नदेसर की तरफ भेजा जाएगा.

रवानगी तक प्रतिबंध

राष्ट्रपति के आगमन, कार्यक्रम समाप्ति और उनकी रवानगी तक इंग्लिशिया लाइन तिराहा से मलदहिया चौराहा तक कोई वाहन नहीं चलेगा. न ही आम आवागमन होगा. वहीं, काशी विद्यापीठ के गेट नंबर तीन से वीवीआईपी का प्रवेश होगा. इस गेट से अन्य किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी.

विद्यापीठ में पार्किंग

आवासीय परिसर गेट से प्रवेश कर खेल ग्राउण्ड के बगल व प्रशासनिक भवन चौराहा पर पार्किंग होगी. प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनो की पार्किंग फूलमण्डी से यू टर्न होकर इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया की सड़क किनारे. साजन तिराहा की तरफ से आने वाले सामान्य लोगों के वाहनो की पार्किंग गेट नंबर एक से होते हुए ग्राउण्ड में होगी.