नामांकन से पहले अजय राय ने पीएम मोदी पर कसा तंज, सत्ताबल और धनबल के आगे बताई अपनी यह ताकत...
वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय आज साइकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करेंगे. वही नामांकन से पहले उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन पूजन किया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में आज नामांकन का चौथा दिन है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय आज साइकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करेंगे. वही नामांकन से पहले उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन - पूजन किया.
इसके बाद बेनियाबाग पार्क पहुंचे, यहां अजय राय ने मीडिया से बातचीतके दौरान पीएम मोदी पर पर तंज करते हुए कहा एक कहावत चली आ रही है भागे रे हवा खराब है...
अजय राय ने आगे कहा कि जनता जमीन पर काम देखना चाहती है. आज बनारस जाम की समस्या से जूझ रहा है इनके रोड शो का जवाब हम साइकिल से देंगे.
अजय राय ने नामांकन से पहले सोशल मीडिया एक पर भी ट्वीट किया है, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा, बेनियाबाग से जिला मुख्यालय की डगर पर...
अपने काशीवासियों और उनके दुआओं के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में नामांकन करने निकल पड़ा हूँ. सत्ताबल और धनबल के सामने यह जनबल ही मेरी ताकत है. आप सभी की मौजूदगी यह एहसास करा रही है कि इस बार काशी प्रवासी को विदा करके ही रहेगा.
हर हर महादेव!!