Varanasi : पीएम मोदी के आगमन से पहले CM Yogi लेंगे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा, प्रस्तावकों के नाम पर लग सकती है मुहर!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे, इसके बाद 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इसी क्रम में पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले सीएम योगी 11 मई को वाराणसी आ रहे हैं. वह यहां पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर रोड-शो और नामांकन की तैयारियां का जायजा लेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे, इसके बाद 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इसी क्रम में पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले सीएम योगी 11 मई को वाराणसी आ रहे हैं. वह यहां पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर रोड-शो और नामांकन की तैयारियां का जायजा लेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी 11 मई की शाम करीब 4 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, यहां से सड़क मार्ग होते हुए तुलसी उद्यान (महमूरगंज) स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे. फिर प्रधानमंत्री के केंद्रीय चुनाव संचालन समिति संग बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के पांच किमी के रोड-शो, दर्शन-पूजन, स्वागत, नामांकन से पूर्व तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों पर मुहर लग जाएगी। नामांकन में शामिल होने वाले वीआईपी व नेताओं के नाम भी तय हो जाएंगे. मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद रात करीब 8 बजे वह विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सामाजिक संस्थाओं और समुदायों को प्रधानमंत्री के अभिनंदन की जिम्मेदारी दी गई है. इससे सर्व समाज और सभी धर्मों की भागीदारी होगी. लंका से विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी के स्वागत के लिए 30 प्वाइंट बनाए गए हैं. गुरुवार को कछवां चौराहे पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोगों को आमंत्रित किया.
इस दौरान प्रवीण सिंह, अरविन्द पटेल, यतीश तिवारी, संदीप सिंह, रमेश सिंह, गौरव देशवाल, कृषि सिंह, राजा बाबू आदि थे।. उधर, माधोपुर सिगरा में कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार मौर्य के नेतृत्व में सामाजिक संपर्क किया गया. जिपं. अध्यक्ष पूनम मौर्य व कैंट विस क्षेत्र प्रभारी सुभाष कुशवाहा ने रोड-शो में जुटने का आह्वान किया. अध्यक्षता पार्षद रामगोपाल वर्मा ने की.
भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में गुरुवार को दिव्यांगजनों से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक हुई. लोकसभा संयोजक सुरेंद्र सिंह औढ़े ने कहा कि विकलांग से दिव्यांग शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. उत्तम ओझा, क्षेत्रीय संयोजक मदन मोहन वर्मा, महानगर संयोजक डॉ. संजय चौरसिया रहे.