पुलिस की वर्दी में चोरी करने वाला गिरफ्तार, जीआरपी ने भेजा जेल...
कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया में पुलिस की वर्दी पहनकर चोरी करने वाले चोर को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस की वर्दी पहनकर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और वर्दी बरामद किया है. शनिवार को क्षेत्राधिकारी वाराणसी कैंट जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वाराणसी जीआरपी कैंट को काफी समय से यह सूचना मुखबिर से मिल रही थी कि काफी समय से कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटेड क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में कोई चोर चोरी कर रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद उर्फ राजवीर यादव निवासी गाजियाबाद हैं. गिरफ्तार आरोपी वाराणसी के नेवादा थाना लंका में किराए के मकान में रहता है.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में चोरी के प्रकरण में ही थाना औराई से जेल जा चुका है. वहां भी पुलिस की वर्दी में ही चोरी करता था, जिसके बाद इसने 2 साल 8 महीने जेल काटकर छूटा है. जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास से लैपटॉप, माउस, दो मोबाइल, एक टैबलेट, एक घड़ी, 8500 रुपये नगद व अन्य कीमती सामान के आलावा पुलिस की वर्दी बरामद हुई है.