रविंद्रपुरी में बिछायी जा रही सीवर लाइन की होगी जाॅच, दोषी के विरूद्ध कार्यवाही का दिया महापौर ने दिया आदेश...

महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई. कार्यकारिणी की बैठक 12 बजे से प्रारम्भ होकर देर शाम तक चली. बैठक में मुख्य रूप से चर्चा का विन्दु मार्ग प्रकाश व जलकल पर था.

रविंद्रपुरी में बिछायी जा रही सीवर लाइन की होगी जाॅच, दोषी के विरूद्ध कार्यवाही का दिया महापौर ने दिया आदेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई. कार्यकारिणी की बैठक 12 बजे से प्रारम्भ होकर देर शाम तक चली. बैठक में मुख्य रूप से चर्चा का विन्दु मार्ग प्रकाश व जलकल पर था.

महापौर के द्वारा नगर निगम के आठ जोनों के लिये क्रय की जा रही आठ लैडर वाहन के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी. आलोक विभाग के द्वारा बताया गया कि निविदा कर ली गयी है कार्यादेश निर्गत किया जाना है. महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक-31 दिसम्बर तक अच्छी कम्पनी के लैडर की आपूर्ति हो जाय, साथ में यह भी सुनिश्चित किया जाय कि क्रय किये जाने वाले वाहनों का मरम्मत उसी कम्पनी के माध्यम से किया जाय. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिये. साथ ही महापौर के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि आउटसोर्सिंग पर 8 तकनीकी व्यक्तियों की आपूर्ति शीघ्र कराकर एवं ईईएसएल के कार्मिको के साथ उन्हे जोन पर पदस्थ किया जाय साथ ही तथा जोन के अन्दर आने वाले शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारण कराया जाय.

उपसभापति सुरेश चैरसिया के द्वारा हेरिटेज लाइटों के मरम्मत के सम्बन्ध में बैठक में मुद्दा उठाया गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता आलोक के द्वारा बताया गया कि मे0 ई0ई0एस0एल को मरम्मत हेतु कई बार पत्र प्रेषित किया गया है, परन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है. इस सम्बन्ध में महापौर जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर में बेहतर मार्ग प्रकाश बनाये जाने हेतु सभी खराब हेरिटेज लाइटों का मरम्मत अपने स्तर से कराया जाय, तथा कराये गये मरम्मत की सूचना मे. ई0ई0एस0एल0 को दिया जाय, कि जनहित में नगर निगम द्वारा अपने श्रोतों से यह कार्य कराया जा रहा है, जबकि यह कार्य मे0 ई0ई0एस0एल0 के द्वारा कराया जाना था, नगर निगम, वाराणसी आपके इस कृत्य एवं लापरवाही के कारण अत्यन्त खेद का विषय है. महापौर ने आलोक विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी पार्षद कोटे के अन्तर्गत लगाये जाने वाले स्ट्रीट लाइटों का कार्य दिनांक-20 जनवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय.

महापौर के द्वारा महाप्रबन्धक जलकल से रविन्द्रपुरी कालोनी में डाले जाने वाली सीवर लाइन के प्रगति के बारे में जानकारी चाही गयी. महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य के द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य में जल निगम के द्वारा बनाये गये प्रस्ताव के अनुसार कार्य नही किया जा रहा था. महापौर के द्वारा अत्यन्त नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ शीघ्र ही बैठक कर दोषी अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को भेजा जाय तथा प्रत्येक दशा में कार्यवाही करते हुये दिनांक-31 जनवरी तक इस कार्य को पूर्ण कराया जाय। महापौर जी के द्वारा जलकर व सीवर कर की वसूली के प्रगति के बारे में जानकारी चाही गयी, महाप्रबन्धक जलकल के द्वारा बताया गया कि अभी तक ₹ 34 करोड़ की वसूली की गयी है. इस सम्बन्ध में महापौर के द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये मार्च 2024 तक ₹ 80 करोड़ की वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. महापौर के द्वारा महाप्रबन्धक जलकल को बताया गया कि जलकल के 100 बड़े बकायेदारों को चिन्हित करें, तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करें.

महापौर के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जलकल विभाग में बैठकर समीक्षा की जायेगी, इस हेतु सभी बकायेदारों का सम्पूर्ण विवरण तैयार रखें. महापौर के द्वारा स्वास्थ्यकार्मियों की तैनाती के सम्बन्ध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह से जानकारी चाही गयी. नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि निविदा की कार्यवाही की गयी थी. तकनीकी कारणों के पुनः निविदा की करायी गयी है. महापौर ने निर्देशित किया कि जनवरी 2024 में सभी कार्यवाही करते हुये सफाईकार्मिकों की आपूर्ति कर ली जाय. डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिये वसूली जाने वाली यूजर चार्जेज में बढ़ोत्तरी हेतु भवनों/ व्यवसायिक भवनों की कैटेगरी का निर्धारण करते हुये उपविधि बनाये जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया. महापौर के द्वारा नगर निगम के सभी वाहनों का इन्श्योरेन्स न होने पर नगर निगम की आठ गाड़ियाॅ थानों में बन्द होने पर प्रभारी अधिकारी परिवहन के उपर नाराजगी व्यक्त करते हुये इस कार्य को 5 जनवरी 2024 में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. निपेन्द्र सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक को स्वास्थ्य विभाग से अन्यत्र कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया.

महापौर के द्वारा नये भवनों के कर निर्धारण हेतु अपनायी गयी प्रक्रिया का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं कैम्प लगाकर नये भवनों को कर की परिधि में लाने हेतु मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया गया. महापौर के द्वारा गृहकर की समीक्षा बैठक की गयी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी तक ₹44 करोड़ की वसूली कर ली गयी है, जिस पर महापौर जी के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये मार्च 2024 तक ₹100 करोड़ की गृहकर वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. महापौर के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने पर कर से सम्बन्धित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने हेतु नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देशित किया गया. महापौर ने अवगत कराया गया कि आगामी 1 से 7 जनवरी तक उनके द्वारा सभी जोनल कार्यालयो पर स्वंय उपस्थित होकर गृहकर की समीक्षा की जायेगी. महापौर के द्वारा लाइसेन्स मद में की जा रही वसूली की जानकारी चाही गयी, जिस पर प्रभारी अधिकारी अनुज्ञप्ति के द्वारा वसूली की जानकारी दी गयी. महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि लाइसेन्स के सभी मदोंके की मांग व वसूली का विवरण तैयार तत्काल प्रस्तुत किया जाय. महापौर जी के द्वारा ठंड से बचाव हेतु सार्वजनि स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव की जानकारी चाही गयी. उद्यान अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि अलाव जलाने का कार्य जोनल अधिकारियों के देख-रेख में किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर में जन रहे अलावों की सूची सभी पाषर्दगणों को उपलब्ध कराया जाय, जिससे उसके माप और जलाने के स्थान का सत्यापन किया जा सके.

 बैठक में रहा यह बिंदु

1. भारत सेवाश्रम संघ, मेहता हास्पिटल व बिरला हास्पिटल की भूमि को 20 वर्षो के लिये लीज रेन्ट पर दिये जाने का निर्णय।

2. बंदरों के द्वारा स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण उसे ठीक कराने हेतु एक माह में अभियान चलाकर ठीक कराये जाने का निर्णय।

3. सभी जोनल कार्यालयों पर सड़क निर्माण सामग्री रखे जाने का निर्णय।

4. दिनांक- 1 जनवरी से 7 जनवरी तक प्रत्ये जोनो पर बैठकर गृहकर वसूली की समीक्षा का निर्णय।

5. पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यकाल पूर्ण होने पर शासन से आवश्यक पत्राचार करने का निर्णय।

6. घंटी मिल के पास नगर निगम के पार्क की बाउन्ड्री कराने एवं वहाॅ पर अवैघ रूप से बांधे जाने वाले पशुओं को तत्काल पकड़े जाने का निर्णय।

7. सभी पार्षद वार्ड में नये वाहनों सफाई हेतु नये वाहनों को ड्राइवर के साथ तत्काल उपलब्ध कराने का निर्णय।

8. रु0 1 लाख के उपर वार्डो में कराये जाने वाले कार्यो की जानकारी मा0 महापौर जी, कार्यकारिणी व क्षेत्रीय मा. पार्षद को उपलब्ध कराये जाने का निर्णय।

9. नगर निगम के सभी वाहनों का इन्श्योरेन्स व नगर निगम की आठ गाड़ियाॅ थानों में बन्द की कार्यवाहीे दिनांक-05 जनवरी, 2024 में पूर्ण कराने का निर्णय।

10. नगर निगम द्वारा कराये जाने वाले नालों की सफाई का कार्य क्षेत्रय मा0 पार्षद से सत्यापन कराये जाने के पश्चात भुगतान करने का निर्णय।

11. नगर निगम के सभी वाहनों का मरम्मत अधिकृत कम्पनी के वर्कशाप से कराये जाने का निर्णय।

12. जलकल विभाग में की जा रही टेण्डर प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी व पत्रावली अवलोकन कराने का निर्णय।

13. नगर निगम मुख्याल के पास खड़े वाहनों को हटाने का निर्णय।

14. नगर में वृहद वृक्षारोपण को लेकर सी0एस0आर0 फण्ड से ट्रीगार्ड लगाने का निर्णय।

15. नगर निगम में तीन वर्ष से अधिक एक पटल पर कार्यरत कर्मचारियों का स्थानान्तरण करने का निर्णय।

16. प्रवर्तन दल के कार्यकलाप में सुधार लाये जाने हेतु ठोस समीकरण बनाये जाने का निर्णय।

17. सभी मार्ग प्रकाश विंदुओ पर कोडिंग कराने का निर्णय।