G-20 के विकास मंत्रियों की बैठक शुरु, PM मोदी ने बताया काशी में इस बैठक का महत्त्व...

भारत की अध्यक्षता में चल रहे जी-20 समूह के सम्मेलनों के क्रम में मिनिस्टर्स डेवलपर्स मीटिंग आज वाराणसी के हस्तकला संकुल (टीएफसी) में शुरू गई है.

G-20 के विकास मंत्रियों की बैठक शुरु, PM मोदी ने बताया काशी में इस बैठक का महत्त्व...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारत की अध्यक्षता में चल रहे जी-20 समूह के सम्मेलनों के क्रम में मिनिस्टर्स डेवलपर्स मीटिंग आज वाराणसी के हस्तकला संकुल (टीएफसी) में शुरू गई है. पीएम मोदी ने G-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों का विशेष वीडियो संबोधन से गर्मजोशी से स्वागत करते हुए काशी को बैठक के लिए उपयुक्‍त स्‍थान बताया. पीएम मोदी ने काशी को लोकतंत्र की जननी का सबसे पुराना जीवित शहर बताते हुए कहा की काशी ज्ञान, चर्चा, बहस, संस्कृति, और आध्यात्मिकता के लिए सदियों से जानी जाती है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा की हमारे प्रयास व्यापक, समावेशी होने चाहिए, निष्पक्ष, और टिकाऊ होने चाहिए. हमें एसडीजी को पूरा करने के लिए निवेश के रास्तों, जोखिमों को देखते हुए समाधान का रास्ता खोजना चाहिए. बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान पात्रता का विस्तार करने के लिए सुधार किया जाना चाहिए. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा की जी20 के बैठक में विकास मंत्री विकास के मॉडल पर अध्ययन करेंगे और एक्सेल रेटिंग एजेंडा 2030 की ओर कार्य करेंगे.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विदेशमंत्री डा. एस जयशंकर ने पहले विभिन्न देशों से आए मेहमानों का बारी-बारी से स्वागत किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष वीडियो संबोधन हुआ, जिसमें उन्होंने पहले काशी के महत्त्व को बताया और यह भी बताया की काशी में मीटिंग का महत्त्व कैसे बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है की मंत्री समूह के इस बैठक से कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा होगा सार्थक होगी जो भविष्य में सभी देशों के लिए फायदेमंद होगी. बैठक में तकनीक और सांस्कृतिक विरासत के आदान प्रदान जोर देंगे.

बता दें, भविष्य के विकास मॉडल पर चर्चा के लिए दो सत्र तय हैं.पहले सत्र बहुपक्षवाद में त्वरित प्रगति के लिए सामूहिक कार्रवाई की रणनीति बनाई जाएगी. दूसरा सत्र हरित विकास पर होगा, इसमें पर्यावरण के लिए सभी देशों को एक जीवनशैली अपनाने के दृष्टिकोण को बताया जाएगा.