पत्नी से अवैध संबंध की बात बर्दास्त नहीं कर पाया मीट कारोबारी, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उगला राज...
जैतपुरा के कमलगढ़हा में मकान के छत पर मिले उस्मानपुरा दुल्हीपुर मुंगलसराय निवासी मोहम्मद इकराम उर्फ छोटक के शव मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना अवैध संबंध में हुई थी
वाराणसी,भदैनी मिरर। जैतपुरा के कमलगढ़हा में मकान के छत पर मिले उस्मानपुरा दुल्हीपुर मुंगलसराय निवासी मोहम्मद इकराम उर्फ छोटक के शव मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मीट कारोबारी नरूल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर मामले से पर्दाफाश किया.
आपा खो गया नरूल हसन
डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने बताया नरूल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी मुंगलसराय के दुल्हीपुर में मीट का कारोबार करता है. गणतंत्र दिवस के दिन वह अपने कारोबार नहीं गया था. रात करीब 11 से सवा 11 बजे के बीच वह घर से पान खाने निकला, वापस जब पिछले दरवाजे से घर आया तो उसके चाचा के छत से आवाज आ रही थी. आवाज सुनकर नरूल हसन जब देखा तो मोहम्मद इकराम उर्फ छोटक उसकी पत्नी से बातें कर रहा था. मीट कारोबारी ने मोहम्मद इकराम से घर पर होने की बात पूछी तो उसने बताया की उसकी पत्नी से उसके पुराने संबंध है. जिसके बाद मीट कारोबारी ने अपना आपा खो दिया और मोहम्मद इकराम को धक्का दे दिया. गिरने के बाद लूंगी से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया. सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर नरूल हसन को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.