कुख्यात अपराधी हनी सिंह का गिराया जा रहा घर, SP City सहित भारी फोर्स मौजूद, जाने कब दर्ज हुआ था अभिषेक के खिलाफ पहला मुकदमा...

कुख्यात अपराधी हनी सिंह का गिराया जा रहा घर, SP City सहित भारी फोर्स मौजूद, जाने कब दर्ज हुआ था अभिषेक के खिलाफ पहला मुकदमा...


वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल के चर्चित बदमाश अभिषेक सिंह उर्फ हनी उर्फ जहर के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। गैंगस्टर हनी सिंह का मकान गिराने सोमवार को वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) दस्ता पुलिस का भारी सुरक्षा दस्‍ता मौके पर पहुंचा और आवश्‍यक कार्रवाई शुरू की तो पड़ोस में चर्चा शुरू हो गई। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी खुद मौके पर मौजूद होकर पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए।


कुछ माह पूर्व चौकाघाट काली मंदिर के पास गैंगस्टर अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो की हत्या के मामले में अभिषेक सिंह हनी गैंग का नाम सामने आने के बाद भी हत्यारोपित की तलाश में पुलिस लगी थी। काफी प्रयास के बाद भी बदमाश पुलिस की पकड़ से काफी दूर बने हुए थे। वर्ष 2007 में गाजीपुर के बड़ेसर थाने में हनी के खिलाफ हत्या की धाराओं में पहला मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से ही पुलिस थानों में हनी का नाम लगातार वारदातों के साथ ही चढ़ता गया। 

 वाराणसी के कैंट, चोलापुर, कोतवाली, सिगरा थाने में बदमाश अभिषेक सिंह उर्फ हनी उर्फ जहर के के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज थे। वीडीए दस्ता ने जब कार्यवाई शुरु की तो अभिषेक सिंह उर्फ हनी के पिता ने अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अमृता सिंह से अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से अपना पक्ष रखा लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई राहत नहीं दी गई।  ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी है।