PHC पर आराम फरमा रहा था कुत्ता: डिप्टी CM ने जिम्मेदारी तय करने का CMO को दिया निर्देश, महकमें में मचा हड़कंप...

चंदौली के शहाबगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में बेड पर आराम फरमा रहे एक कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. डिप्टी सीएम ने प्रकरण को संज्ञान में ले लिया है.

PHC पर आराम फरमा रहा था कुत्ता: डिप्टी CM ने जिम्मेदारी तय करने का CMO को दिया निर्देश, महकमें में मचा हड़कंप...

चंदौली, भदैनी मिरर। एक तरफ स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का सरकार दावा कर रही है, लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए जा रहे है, बाबजूद इसके गुरुवार को जनपद चंदौली के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में देर रात मरीजों के बेड पर कुत्ते के बैठने का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पहले स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा, उसके बाद शुक्रवार की शाम तक मामला लखनऊ तक पहुंच गया. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जब ट्वीट किया तो जिले के अफसर के प्राण सूख गए है.

यह है पूरा मामला

 स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही का पोल खोलता एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ. जिसमें मरीजों के बेड पर एक कुत्ता आराम फरमाता नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पहले जिले के अफसरों ने चुप्पी साध ली. उस वीडियो पर विपक्ष ने जब निशान साधना शुरु किया तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले में डीएम ईशा दुहन ने भी जांच के निर्देश दिए. 

जिम्मेदारी तय कर करें कार्रवाई

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्विटर हैंडल पर मामले को ट्वीट करते हुए लिखा कि जनपद चंदौली के शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बेड पर कुत्ते के लेटने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैंने सीएमओ चंदौली को उक्त के संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए हैं।
अब देखना यह होगा कि मामला डिप्टी सीएम तक पहुंचने के बाद जिले के विभागीय अधिकारी कितने सक्रिय हो पाते हैं और लापरवाह चिकित्सकों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो पाती है या फिर मामले को फाइलों में दबा दिया जाता है.

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय