वणक्कम_काशी: "काशी-तमिल संगमम" में आये आधीनम का पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत, गंगा घाट पर 1001 दीपों से हुआ वेलकम, स्थापित हुआ कंट्रोल रूम...

काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवम्बर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एमपी थियेटर ग्राउंड से करेंगे.

वणक्कम_काशी: "काशी-तमिल संगमम" में आये आधीनम का पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत, गंगा घाट पर 1001 दीपों से हुआ वेलकम, स्थापित हुआ कंट्रोल रूम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवम्बर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एमपी थियेटर ग्राउंड से करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये आधीनम का भव्य स्वागत किया गया. आधीनम स्वागत से पूरी तरह अभिभूत दिखे. "काशी-तमिल संगमम" के अवसर पर तमिलनाडु से आए आधीनम ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तमिलनाडु से आये आधीनम का केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष भूप चौधरी, उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

काशी-तमिल संगमम (स्वागतम) लिखकर हुआ स्वागत

वहीं, दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की दैनिक आरती में शुक्रवार काशी तमिल संगमम को लेकर दशाश्वमेध घाट पर माँ गंगा की आरती में काशी तमिल संगमम (स्वागतम) दीपों से लिख किया गया. साथ ही बडी संख्या में आए तमिल श्रद्धालु का भी स्वागत किया गया. इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव आदि उपस्थित थे.

नियंत्रण कक्ष हुआ स्थापित

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया की काशी तमिल संगमम के प्रभावी प्रबन्धन हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष नम्बर 0542-2508550 तथा 9140037137 है. संगमम संबंधित जानकारी अथवा सहायता हेतु यह नम्बर 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी संजय कुमार अपर जिलाधिकारी वि/रा तथा सहयोगार्थ प्रवीण सिंह सहायक पुलिस आयुक्त भेलुपूर, सुरेन्द्र बहादुर सिंह अपर नगर मैजिस्ट्रेट तृतीय तथा जितेंद्र आनंद ज़ोनल अधिकारी नगर निगम हैं. काशी तमिल संगमम सम्बंधित समस्त जानकारी तथा सहायता इन नंबरों से प्राप्त की जा सकती है.