खास जरदोजी के अंगवस्त्रम से CM करेंगे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत, जाने इसकी खासियत...

काशी-तमिल संगमम को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री आज शनिवार को काशी पहुंच रहे है. इस दौरान उनका स्वागत भी खास तरीके से होगा.

खास जरदोजी के अंगवस्त्रम से CM करेंगे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत, जाने इसकी खासियत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी-तमिल संगमम् के उद्घाटन अवसर पर आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों प्रदेशों के सांस्कृतिक प्रतीक चिन्हों से तैयार हस्तशिल्प उत्पाद भेंट किया जाएगा. गुलाबी मीनाकारी यह उत्पाद भेंटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का कार्यक्रम स्थल पर स्वागत करेंगे. लालघाट निवासी नेशनल अवार्डी कुंजबिहारी सिंह ने पांच दिन में जर्मन सिल्वर धातु, जिसे व्हाइट मेटल भी कहा जाता है, से उत्पाद तैयार किया है. इस पर बीच में कलम बनी है. दोनों ओर मीनाक्षी मंदिर व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को उकेरा गया है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी व तमिल भाषा में काशी-तमिल संगमम उकेरा गया है. इसके चारो ओर मिनकारी इसे आकर्षण बनाती है. 

कुंज बिहारी सिंह ने कहा कि अब तक चांदी और सोने पर गुलाबी मीनाकारी होती रही है. पहली बार व्हाइट मेटल पर प्रयोग किया गया है. वहीं जीआई विशेषज्ञ पद्यश्री डॉ. रजनीकांत ने बताया कि पीएम मोदी को भेंट किया जाने वाला जरदोजी अंगवस्त्रम् लल्लापुरा निवासी मुमताज अली, शादाब आलम ने तैयार किया है.