मंडलीय अस्पताल के पानी टंकी से करीब 9 घंटे बाद निकाला गया शव, युवक के शिनाख्त में जुटी पुलिस..

मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा के पानी टंकी में बुधवार दोपहर बाद मिले सबको देर रात करीब 1 बजे निकालने में पुलिस अग्निशमन दल और एनडीआरएफ की टीम को सफलता मिली.

मंडलीय अस्पताल के पानी टंकी से करीब 9 घंटे बाद निकाला गया शव, युवक के शिनाख्त में जुटी पुलिस..

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के पानी टंकी में शुक्रवार दोपहर बाद मिले शव को करीब नौ घंटे बाद रात 1 बजे निकाला जा सका. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पहले अग्निशमन दल को बुलवाया फिर बाद में एनडीआरएफ को भी बुलवाना पड़ा. शव काफी सड़ गल चुका था, शव निकालने पर पता चला की वह युवक का शव है. इस घटना की जानकारी होते ही बुधवार रात सीएमओ डाक्टर संदीप चौधरी के साथ जिलाधिकारी एस.राजलिंगम भी मौके पर पहुंचे.

शव सड़ जाने से निकालने में हुई काफी दिक्कत

शव मिलने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की जमीन से पानी की टंकी करीब 100 फीट की ऊंचाई पर है और उसका ढक्कन दो फीट चौड़ा है. शाम करीब चार बजे  अग्निशमन दल और एनडीआरएफ के जवान शव को निकालने की कोशिश किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जवानों ने बताया की शव फूल चुका है ऐसे में 2 फीट के ढक्कन से निकाल पाना मुश्किल है. इसी दौरान ढक्कन के रास्ते को चौड़ा करने की योजना आई, जिस पर सहमति नहीं बनी. इससे पानी टंकी को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका थी. सभी दिक्कतों को जब जिलाधिकारी को बताया गया तो वह सीएमओ के साथ खुद मौके पर पहुंच गए. 

इसके साथ ही अग्निशमन विभाग का हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मंगवाया गया, लेकिन जहां टंकी है वहां पर्याप्त जगह न होने की वजह से उसे इधर से उधर घूमने में काफी दिक्कत हुई. काफी प्रयास के बाद हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म टंकी के समीप पहुंचा. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग, पुलिस और एनडीआरएफ के सात जवान टंकी के ऊपर चढ़े. कड़ी मशक्कत के बाद रात एक बजे शव को बाहर निकाल कर नीचे लाने में सफलता मिली.

एक सप्ताह पुरानी लग रही लाश

मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में पानी से दुर्गंध आने की शिकायत के बाद एसआईसी डा. डीपी सिंह ने बुधवार को टंकियों को साफ करवाने की मुहिम छेड़ी. कर्मचारी टंकी पर पहुंचा तो उसके होश फाख्ता हो गए. कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया की शव करीब एक सप्ताह पुरानी लग रही है. पानी में होने के कारण उसकी स्थिति और भी खराब है. युवक हाफ पैंट और लाल टीशर्ट पहने हुए है. शव की पहचान नहीं हो पाई है, स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.