कथित बाबा पर पुत्र प्राप्ति के लिए अनुष्ठान के आड़ में महिला से दुष्कर्म करने का आरोप, पुत्री से विवाह के लिए दिया 5 करोड़ का चेक हुआ बाउंस...

लंका की रहने वाली एक महिला ने पूजा पाठ करवाने वाले रायकरमणपुर (कोठपुतली) जयपुर,राजस्थान के गुरुदास पर पुत्र प्राप्ति के लिए पूजा पाठ करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कथित बाबा ने महिला की पुत्री से शादी का झांसा देकर उसे 5 करोड़ का चेक भी दिया, जो बाउंस हो गया है.

कथित बाबा पर पुत्र प्राप्ति के लिए अनुष्ठान के आड़ में महिला से दुष्कर्म करने का आरोप, पुत्री से विवाह के लिए दिया 5 करोड़ का चेक हुआ बाउंस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका की रहने वाली एक महिला ने पूजा पाठ करवाने वाले रायकरमणपुर (कोठपुतली) जयपुर,राजस्थान के गुरुदास पर पुत्र प्राप्ति के लिए पूजा पाठ करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कथित बाबा ने महिला की पुत्री से शादी का झांसा देकर उसे 5 करोड़ का चेक भी दिया, जो बाउंस हो गया है. चेक बाउंस होने पर महिला ने जब कथित बाबा से संपर्क किया तो वह फोन उठाना बंद कर दिया है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र देने पहुंची, जहां उनकी गैर-मौजूदगी में जनसुनवाई कर रहे अफसर ने लंका प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए है.

ऑफिस में हुई थी बाबा की मुलाकात

महिला का आरोप है कि डाफी (लंका) स्थित एक सिक्योरिटी सर्विसेज के ऑफिस में 13 नवम्बर 2021 को उसकी मुलाकात कथित बाबा गुरुदास से हुई थी. महिला उसी ऑफिस में साफ-सफाई का काम करती थी. कार्य के दौरान ही महिला ने बाबा को बताया कि उसकी तीन पुत्रियां है, पुत्र की लालसा है. जिस पर कथित बाबा ने महिला के घर पर धार्मिक अनुष्ठान करने की बात कही. आरोप है कि 14 नवंबर की रात कथित बाबा अनुष्ठान के लिए महिला के घर पहुंचा और अकेले कमरे में ले जाकर अनुष्ठान के लिए पहले कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया फिर उसके बाद रातभर शारीरिक संबंध बनाया.

शादी का झांसा देकर पुत्री से भी किया दुष्कर्म

पीड़ित महिला का आरोप है कि 15 नवंबर को कथित बाबा ने उसकी नाबालिग लड़की का अच्छा भाग्य बताते हुए शादी की बात कही. महिला को बाबा ने बातों से गुमराह करके उसकी नाबालिग पुत्री को अपना घर दिखाने की बात कहकर राजस्थान ले जाने के लिए तैयार किया, उसके बाद अगले ही दिन जब उसकी पुत्री वापस आई तो आपबीती सुनाई कि कथित बाबा ने उसके साथ आगरा तक गए और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. 

चुप रहकर शादी करने के लिए दिया चेक

महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि कथित बाबा गुरुदास का जब विरोध किया तो उसने चुप रहने और पुत्री की शादी के लिए 3 अगस्त 2023 का एक 5 करोड़ का एक चेक थमा दिया. महिला ने जब कथित बाबा को पुत्री से शादी करने की बात कही तो उसने महिला को बनवासी जात का बताते हुए विवाह करने से इंकार कर दिया. यह भी आरोप है कि जब महिला ने चेक लेकर बैंक पहुंची तो चेक बाउंस हो गया. उसके बाद से कथित बाबा महिला और उसके परिवार का फोन नहीं उठा रहा है. पुलिस अफसर शिकायत पत्र की जांच करते हुए कार्रवाई के आदेश लंका प्रभारी निरीक्षक को दे दिया है.