दरोगा का बिल्ला और स्टार नोचने वालों आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, नेताओं से लगवा रहे है जुगाड...
दरोगा का बिल्ला और स्टार नोचने से लेकर पिटाई करने वाले मनबढ़ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस दबिश देने का दावा तो कर रही मगर सफलता हाथ नहीं लगी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हिंदू संगठन के पोस्टर पर अपना फोटो लगाकर लगातार पुलिस से रौब गांठने वाले आरोपियों के ठिकानों पर लगातार पुलिस की छापेमारी चल रही है. हालांकि पुलिस सूत्र यह भी बता रहे है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर हिंदू संगठन द्वारा आयोजित यात्रा में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी दिखाई दिए थे. जबकि मामला इतना तूल पकड़ लिया था फिर भी किसी पुलिसकर्मी ने उनके गिरेबां पर हाथ डालने की कोशिश नहीं की.
गोदौलिया चौराहे पर ऑन ड्यूटी दरोगा आनंद प्रकाश के वर्दी का बटन तोड़ने और बिल्ला नोचने वाले सन्नी गुप्ता, नीतीश सिंह, नितेश नरसिंघानी, राहुल सिंह, गप्पू सिंह के आलावा 15 लोग अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की गम्भीर धाराओं में 147, 332, 352, 307, 504, 506, 427 मुकदमा दर्ज होने के बाद भी तीन टीमें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है? पुलिस आरोपियों के घर, दुकान, गोदाम और संभावित ठिकानों पर दबिश की बात कह रही है, मगर सच्चाई यही है कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि एक पहलू यह भी है कि इनके शरणदाता इन्हें बचाने में जुटे हैं और दबिश देने पहुंच रही पुलिस पर भी फोन करके दबाव बना रहे हैं. विपक्षी अब सवाल पूछ रहे है कि मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते चोर गिरफ्तार करने वाली पुलिस आखिर उनके एक दरोगा की पिटाई करने वाले उपद्रवियों को वह क्यों नहीं पकड़ पा रहे है.
सूत्र बता रहे है कि सभी पांचों आरोपी भले ही मोबाइल को बंद कर रखा हो, लेकिन वह शहर के नेता और विधायक के चरण वंदन कर यह प्रयास कर रहे है कि उन्हें बचा लिया जाए. सूचना तो यहां तक भी है कि सत्ता पक्ष के नेता लगातार पुलिस पर दबाव बनाए हुए है. लेकिन स्थिति उनके हाथ से निकलती जा रही है. कुछ नेताओं ने तो लखनऊ का धौंस भी दिया है, वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री जी को चीजें सही तरीके से ब्रीफ कर दी जाए तो उदंडता करने वालों को वह खुद नहीं बख्शेंगे.
हास्यास्पद है कि जिस गोदैलिया पर मनबढ़ों पर बावर्दी दरोगा से बत्तमीजी की पराकाष्ठा पार करने की हिम्मत की उसे वह अपना क्षेत्र मानते थे. मैदागिन से गोदौलिया और चितरंजन पार्क है उसके पोस्टर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे है. इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अंदर ही अंदर आक्रोश है. हालांकि पुलिस के अफसर यह कह रहे है कि आरोपी चाहे जितना भी दबाव डलवा ले वह बचेंगे नहीं.