वाराणसी: बेहतर कार्य के लिए सदर तहसील के लेखपाल हुए सम्मानित, कमिश्नर और डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र
बेहतर कार्य करने वाले तहसील सदर के लेखपालों को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पोर्टल लक्ष्यम पर आईजीआरएस, तहसील दिवस आदि राजस्व विभाग के प्रकरणों के निस्तारण में बेहतर कार्य करने वाले सदर तहसील के लेखपालों को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले तहसील सदर के लेखपालों को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर उपस्थित लेखपालों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि लेखपालों के कार्यों, उनके परफॉर्मेंस को बेहतर तरीके से मूल्यांकन के लिए लक्षयम पोर्टल एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि लेखपाल महत्त्वपूर्ण राजस्व कर्मी के साथ ही सीधे आम जनता के बीच कार्य करने वाले कर्मी हैं. आप सभी समाज के सदस्य के रूप में कार्य करें और दिए गए दायित्वों का समय से निस्तारण करें. प्राप्त शिकायती पत्रों के नियमित निस्तारण की आदतें डाल लें. इससे लंबित कार्यों का अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा और आप सभी अनावश्यक स्ट्रेस से भी बचे रहेंगे.
उन्होंने सभी लेखपालों को उनके कार्य क्षेत्र में आने वालों गांवों में ठहरने अथवा ज्यादा शिकायत प्राप्त होने वाले गाँवों में कैंप लगाकर जनसमस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने पर ज़ोर दिया. उन्होंने लेखपालों के कार्यों के मूल्यांकन की ऐसी ही व्यवस्थित प्रणाली सभी तहसीलों सहित ग्राम पंचायत सचिवों के लिए भी लागू करने की अवश्यकता पर बल दिया.
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि यह लेखपालों के कार्यों के मूल्यांकन का सटीक माध्यम होगा. उन्होंने कहा कि इससे लेखपाल पूरी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए शियायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अपना परफॉर्म बेहतर करेंगे. इससे लेखापालों के साथ ही विभाग की छवि बेहतर होगी. यह लेखपालों के कार्यों के मूल्यांकन की बेहतर प्रणाली है.
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि लक्षयम पोर्टल के माध्यम से लेखपालों के कार्यों का फीडबैक के साथ ही उन्हें अच्छे कार्यों हेतु प्रोत्साहित भी करेगी. उन्होंने इस संस्थागत मूल्यांकन प्रणाली को लागू करने किए एसडीएम सदर को बधाई दी.