दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे उपराष्ट्रपति, स्टेशन से लेकर घाट तक मुकम्मल की जा रही तैयारी... 

The Vice President is coming to Varanasi on a two day visit preparations are being made from the station to the ghatदो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे उपराष्ट्रपति, स्टेशन से लेकर घाट तक मुकम्मल की जा रही तैयारी... 

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे उपराष्ट्रपति, स्टेशन से लेकर घाट तक मुकम्मल की जा रही तैयारी... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे पर 15 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे है। उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रोटोकॉल मिलने के बाद जिले के अफसरों को सभी तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दे दिए गए है।

अयोध्या से पहुंचेंगे बनारस

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 15 अप्रैल को अयोध्या में दर्शन- पूजन के बाद विशेष ट्रेन से शाम में वाराणसी आएंगे। यहां कैंट स्टेशन उतरने के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे। 16 अप्रैल को सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम समेत अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित स्मृति स्थल जाएंगे।

दोपहर बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति की वाराणसी यात्रा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन सतर्क मोड में है। रेलवे स्टेशन पर तैयारियों को मुकम्मल  किया जा रहा है।