सफाई अभियान के तहत झाड़ू लेकर उतरे जिलाधिकारी, सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल रखकर बेचने वालों को दी चेतावनी...
जिलाधिकारी एस राजलिंगम रविवार को गोलगड्डा तिराहे पर सफाई अभियान के लिए पहुंचे. इस अवसर पर एडीएम सिटी के अलावा नगर निगम का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम रविवार को गोलगड्डा तिराहे पर सफाई अभियान के लिए पहुंचे. इस अवसर पर एडीएम सिटी के अलावा नगर निगम का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा. गोलगड्डा से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के पास तक चल कर रोड की पटरियों पर जगह-जगह पड़े कूड़े को झाड़ू लगाकर साफ किया.
डीएम ने रोड पर कूड़ा व प्लास्टिक पन्नी आदि फेकने पर रोड के मकान मालिकों को जागरूक किया और सड़क पर किसी तरह की गंदगी फेंकने से मना किया, डस्टबिन रखने को कहा. बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर रख कर बेचने वालों को चेतावनी दी और मेटीरियल सीज़ करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया.
डीएम ने सड़क के किनारे कच्चे पैच को पीडब्ल्यूडी के अभियंता को पक्का कराने का निर्देश दिया. लटके हुए विद्युत तारों को दुरुस्त कराने का निर्देश देते हुए नगर निगम को सड़क की ओर लटकी पेड़ की डालों को भी छांटने का निर्देश दिया. नगर निगम के अधिकारी डा. एन.पी. सिंह ने बताया कि चौकाघाट से लेकर नमो घाट तक आज सफाई अभियान चलाया जाएगा.