ड्रोन से बेहतर कृषि कार्य का महिलाओं ने सीखा गुर, 16 महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में किसानो की फसलों व गुणवत्ता को बेहतर उपज के लिए ड्रोन के माध्यम से उर्वरक व अन्य कृषि कार्य को करने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को कृषक उत्पादक संगठन टिकरी,
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में किसानो की फसलों व गुणवत्ता को बेहतर उपज के लिए ड्रोन के माध्यम से उर्वरक व अन्य कृषि कार्य को करने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को कृषक उत्पादक संगठन टिकरी, काशी विद्यापीठ में 16 महिलाओं को ड्रोन सखी का प्रशिक्षण इंजीनियर हेमंत सिंह तथा उनके को साथी आशीष चौधरी ने कराया.
अनिल सिंह ने बताया की हमारे यहां किसानों को तमाम तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे उन्हें लाभ भी मिल रहा है. हम लोग खाद-बीज का भी वितरण कर रहे है. रविवार को विशेष रुप से चार-पांच ब्लॉक की महिलाओं को हम लोग ड्रोन की ट्रेनिंग दी गई है. इससे कम लागत में अधिक किसानों का लाभ हो तो यह महिलाएं अपने-अपने गांव में किसानों को जाकर इसका लाभ बताएं. ताकि ड्रोन द्वारा छिड़काव करेंगे बहुत अच्छा और बहुत कम समय में अच्छी पैदावार मिल सके.
बताया की महिलाओं को ड्रोन के बारे में, ड्रोन कैमरा, उपयोग, उर्वरक छिड़काव, यंत्र नियंत्रण, संचालन आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण में डॉ ए. के. सिंह उपनिदेशक (कृषि), अमित सिंह डायरेक्टर कृषक उत्पादक संगठन, अनिल कुमार सिंह (संयोजक) कृषक उत्पादक संगठन, जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केसरवानी, मंजू सिंह , प्रवीण, ममता, रीना, नीतू, भारती आदि मौजूद रहे.