पिंडरा सर्किल का DCP ने की अपराध समीक्षा बैठक, बोले- हर हाल में अपराध पर लगाए अंकुश...
अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने पिंडरा सर्किल के थाना व चौकी प्रभारियों संग मंगलवार दोपहर अपने बाबतपुर कार्यालय में बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने पिंडरा सर्किल के थाना व चौकी प्रभारियों संग मंगलवार दोपहर अपने बाबतपुर कार्यालय में बैठक की. इस दौरान डीसीपी ने थानों में लम्बित विवेचना/आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र की विंदुबार समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया.
डीसीपी गोमती जोन ने लंबित विवेचनाओ/आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया. अपहरण, लूट, अवैध शराब की बिक्री, पशु तस्करी, जुआ, चोरी, अवैध वसूली रोकने हेतु निर्देशित किया गया.
महिला सम्बन्धी अपराधों (पॉक्सो अधिनियम, दहेज हत्या) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लूट, चोरी, नकबजनी के पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया. इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा तथा सर्किल पिण्डरा अन्तर्गत सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.