BHU के कुलाधिपति ने किया गौ महत्त्व पर लिखित डॉ. नेहा सिंह के पुस्तक अमृतधेनु का विमोचन...
गिनीज़ रिकॉर्ड धारी एवं लेखिका डॉ० नेहा सिंह द्वारा गौ माता के महत्व के विषय में लिखित "अमृतधेनु" नामक पुस्तक का विमोचन सोमवार को प्रयागराज में बी०एच०यू० के कुलाधिपति, इलाहाबाद हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गिरिधर मालवीय द्वारा किया गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। गिनीज़ रिकॉर्ड धारी एवं लेखिका डॉ० नेहा सिंह द्वारा गौ माता के महत्व के विषय में लिखित "अमृतधेनु" नामक पुस्तक का विमोचन सोमवार को प्रयागराज में बी०एच०यू० के कुलाधिपति, इलाहाबाद हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गिरिधर मालवीय द्वारा किया गया। इस दौरान गिरिधर मालवीय ने पुस्तक का विमोचन कर कहा गौमाता के विषय पर इतनी प्रभावशाली बिन्दुओं को एक किताब में लिखना यह नेहा सिंह द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है । जहाँ गौमाता का सम्मान है वहाँ सब कुछ है। उन्होंने नेहा सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मेरी शुभकामना है की नेहा ऐसे ही आगे बढ़ती रहे और ऐसे ही काम करती रहे जिससे समाज में सबका भला होता रहे।
गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली पहली छात्रा
नेहा सिंह वैदिक विज्ञान केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा भी है और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105 साल के इतिहास में ये पहली विद्यार्थी है जो अध्यनरत अपना नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। नेहा सिंह कहती हैं कि वैदिक विज्ञान केंद्र के समन्वयक आदरणीय प्रो. उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी गुरुजी निरंतर उनके कार्यों का मार्गदशन एवं प्रोत्साहन करते रहते हैं । नेहा सिंह भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्य कर रहीं हैं | वैदिक विषयों के ऊपर चित्रण कर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अग्रसर हैं। नेहा सिंह कला में स्नातक व स्नातकोत्तर करने के पश्चात वैदिक विज्ञान में शोध कर रही है। वेद, उपनिषद्, भगवद्गीता आदि ग्रंथों पर निरंतर अपने स्वतंत्र शोध से युवा पीढ़ी को हर समस्याओं से निपटकर निरंतर जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए प्रेरित कर रही हैं |
इन वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हैं नाम
भारतीय संस्कृति पर आधारित नेहा सिंह द्वारा अमृतधेनु पुस्तक के अतिरिक्त राम नाम शास्त्र है, वैदिक विज्ञान - सरल परिचय, जीवन दर्शन गीता, दशोपनिषद, 151 उपनिषदों का संक्षिप्त परिचय,पंच तत्व एवं महावाक्य व आत्म गीतिका जैसे सात किताबों को लिखा जा चुका है।
नेहा सिंह द्वारा गिनीज़ रिकॉर्ड के साथ ही 2020 में खराब मसालों से 62.72 वर्ग मीटर में श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित "मोक्ष का पेड़" नामक दुनिया का सबसे बड़ा पेंटिंग बनाकर "GUINNESS WORLD RECORD" में अपना नाम दर्ज किया है l
2020 में "उपनिषद एवं महाकाव्यों" पर आधारित पेंटिंग के 12x18 इंच में विश्व का पहला डिजिटल एल्बम बनाकर "INDIAN BOOK OF RECORDS" में अपना नाम दर्ज कराया है l
2019 में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मुहीम के अंतर्गत स्कूल के बच्चियों के साथ 6824 सेल्फी खींचकर “हिमालयन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” में अपना नाम दर्ज हुआ है|
2018 में 449 फीट कपड़े पर 38417 उंगलियों के निशान से "हनुमान चालीसा" लिख कर "EURASIA WORLD RECORD" में नाम दर्ज किया है।
2017 में 6 लाख मोतियों से 10 × 11 फुट का "भारत का नक्शा" बनाकर " WORLD RECORD OF INDIA " में अपना नाम दर्ज कराया l जिसमें भारत के सभी राज्यों को अलग अलग रंग के मोतियों से प्रदर्शित किया था|