PM मोदी के काशी आगमन पर सस्पेंस खत्म, किसान सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित, स्थल का चयन करने में जुटी भाजपा...
पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार काशी पहुंचने पर किसानों को संबोधित करेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार काशी पहुंचने पर किसानों को संबोधित करेंगे. सोमवार को पीएमओ से आई सूचना ने पिछले सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. पीएम काशीवासियों का धन्यवाद करने 18 जून को वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम एक दिवसीय प्रवास होगा. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सिगरा के गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर व जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई.
रोहनिया या सेवापुरी विस में हो सकता है सम्मेलन
पीएम मोदी वाराणसी में किसानों संग सम्मेलन करेंगे. इसके लिए भाजपा की ओर से स्थान चयन किया जा रहा है. संभावित है कि रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में पीएम किसानों को संबोधित कर सकते है. भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दी. किसान सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद पीएम बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे, इसके बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है.