बाल दिवस पर नवनीता पब्लिक स्कूल में हुआ खेल प्रतियोगिता का समापन, प्रधानाचार्य ने बताया खेलकूद का जीवन में महत्त्व...
सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बाल दिवस के अवसर पर समापन हुआ।
वाराणसी,भदैनी मिरर। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बाल दिवस के अवसर पर समापन हुआ। कार्यक्रम का का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ नागेंद्र प्रसाद (पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएचयू ) एवं विशिष्ट अतिथि दीनानाथ मिश्र (पूर्व सब इंस्पेक्टर) विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक अजीत कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में खेल कूद का महत्व समझाया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 तक के बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, लोंग जंप, शॉट पुट, खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन व मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय खेलकूद विभाग अध्यक्ष काशीनाथ जायसवाल एवं अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।