आकांक्षा दुबे प्रकरण में सिंगर समर सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत, कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश...
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के संदिग्ध मौत प्रकरण में सिंगर समरजीत सिंह उर्फ समर सिंह को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के संदिग्ध मौत प्रकरण में हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है. आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए आरोपी बनाए गए सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने आरोपी समर सिंह को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. समर सिंह को 7 अप्रैल 2023 को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाई थी. वाराणसी न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया था.
बता दें कि आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में मिला था. आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था.
वहीं, पुलिस ने समर सिंह के करीबी और दूसरे आरोपी संजय सिंह को भी 12 अप्रैल को गोइठहां अंडरपास से गिरफ्तार किया था. जिसे तीन जून को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत ने जमानत दे दी थी. अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने सारनाथ थाने में दुष्प्रेषण के आरोप में सिंगर समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.