काशी स्टेशन पर दखल संस्था ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, झाड़ियों में मिली मृत बच्ची के मामले में की यह मांग...

काशी स्टेशन पर सो रहे बनवासी परिवार के बीच से उठा लेने और 15 अगस्त की सुबह राजघाट स्थित झाड़ियों में मृत अवस्था में मिले बच्ची के शव के मामले में दखल संस्था ने न्याय के लिए मुहिम छेड़ दिया है.

काशी स्टेशन पर दखल संस्था ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, झाड़ियों में मिली मृत बच्ची के मामले में की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी स्टेशन पर सो रहे बनवासी परिवार के बीच से उठा लेने और 15 अगस्त की सुबह राजघाट स्थित झाड़ियों में मृत अवस्था में मिले बच्ची के शव के मामले में दखल संस्था ने न्याय के लिए मुहिम छेड़ दिया है. इसको लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपने के बाद रविवार को काशी स्टेशन पर संस्था ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.

दखल संस्था के लोगों ने बताया की पीड़िता परिवार मूल रूप से चंदौली का रहने वाला है और पत्ते इकट्ठा करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है. संस्था के लोगों ने कहा की जिस स्थिति में बच्ची का शव मिला उससे यह स्पष्ट होता है की उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. भले ही पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई हो, लेकिन हमारी मांग है की विसरा और स्वैब की जाँच हो. पीड़ित गरीब माँ- बाप को मुआवजा मिले और आरोपियों की गिरफ्तारी कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाए. इसके अलावा काशी स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुरक्षा उपाय दुरुस्त किये जाए.