रंगदारी के लिए घर में घुसे बदमाशों ने मासूम और उसकी मां को बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त...

शिवपुर के चांदमारी स्थित VDA कॉलोनी में इंजिनियर के घर घुसे बदमाशों ने बच्चे के गले पर चाकू रखकर उसे और उसकी मां को बंधक बना लिया. डेढ़ घंटे के अथक प्रयास से पुलिस ने दोनों को मुक्त कराते हुए दोनों बदमाशों के विरुद्ध करवाई कर रही है.

वाराणसी,भदैनी मिरर। हैसलाबुलंद दो बदमाशों ने शनिवार को शिवपुर के चांदमारी वीडीए कॉलोनी में इंजिनियर के परिवार में घुस गए. यहां चाकू के नोक पर इंजिनियर के दो साल के बच्चे और उसकी मां को बंधक लिया. मां की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. जानकारी होते ही मौके पर शिवपुर थाने की फोर्स, क्राइम ब्रांच के साथ डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार तीन थानों की और फोर्स लेकर पहुंच गए.

रिहा करने के लिए मांगने लगे ₹10 लाख

घटना दोपहर 2 बजे की है। यहां भैया लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह निर्माण निगम में सरकारी इंजीनियर हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर में उनकी दो साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी दो युवक वहां पर आए, वे बच्चे को उठाकर भागने लगे. बच्चे को ले जाते लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों बदमाश बच्चे को घर में लेकर घुस गये. उस समय घर में सिर्फ बच्चे की मां ही थी. बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उन्हें बच्चे के साथ बंधक बना लिया. उसके बाद रिहा करने के लिए दस लाख रुपए की मांग करने लगे.

डेढ़ घंटे अंटकी रही सांस

मां की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और बच्चे के इंजिनियर पिता को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया. क्राइम ब्रांच, तीन थानों की फोर्स ने डीसीपी के नेतृत्व में करीब डेढ़ घंटे का ऑपरेशन चलाया. इन डेढ़ घंटे में घर के बाहर इकट्ठा तमाशबीनों की भीड़ और लोगों की सांसे अंटकी रही. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घर में घुसे बदमाशों के चंगुल से बच्चे और उसकी मां को बचाया. जब पुलिस ने बदमाशों को घर के अंदर से घसीटते हुए बाहर लाई तो जनता ने ताली बजाकर पुलिस का मनोबल बढ़ाया.