स्पॉ के आड़ में देह व्यापार कराने वाला संचालक शुभम मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस ने छापेमारी में किया था भंडाफोड़...

लालपुर पांडेयपुर चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्पॉ में देह व्यापार कराने वाले संचालक सचिन मिश्रा उर्फ शुभम मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देह व्यापार का भंडाफोड़ पुलिस ने छापेमारी में की थी.

स्पॉ के आड़ में देह व्यापार कराने वाला संचालक शुभम मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस ने छापेमारी में किया था भंडाफोड़...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस चौकी पांडेयपुर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्पॉ सेंटर के आड़ में देह व्यापार चलाने वाले फरार स्पॉ संचालक संतोष कुमार मिश्रा उर्फ शुभम मिश्रा को लालपुर पांडेपुर पुलिस ने पुलिस लाईन गेट से गिरफ्तार कर लिया है. शुभम मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी लालपुर पांडेयपुर, सिगरा और भेलूपुर में कुल 4 मुकदमें दर्ज है. 

बता दें 23 अक्टूबर 2022 को पांडेयपुर पुलिस चौकी के महज चंद कदम की दूरी पर दुर्गा कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल्ले पर स्पॉ के आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ पुलिस ने छापेमारी में किया था. एसीपी सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव ने जब छापेमारी की तो वहां एक कस्टमर हुकुलगंज तकिया निवासी विकास कुमार राही के साथ चार महिलाएं निवासी वाराणसी, सोनभद्र, बिहार के आरा और बक्सर को गिरफ्तार कर मौके से शक्तिवर्धक दवाईयां और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी. पुलिस जब कॉम्प्लेक्स में चढ़ने लगी तो महावीर मंदिर, टकटकपुर निवासी शुभम सिंह उर्फ सचिन मौके से भाग निकला था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. 

चौकी इंचार्ज हुए थे निलंबित

स्पॉ के आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ होने के बाद चौकी प्रभारी पांडेयपुर विनय कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया था. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आरती सिंह ने किया था. एसीपी सारनाथ के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक लालपुर पांडेयपुर की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई थी. आरोप था की चौकी प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने अनैतिक क्रिया कलापों को रोकने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किए. 

बता दें की सिगरा, भेलूपुर और कैंट क्षेत्र में बहुतायत चलने वाले सभी स्पॉ सेंटर बंद चल रहे है. सूत्रों की माने तो इन दिनों स्पॉ संचालक क्षेत्र के चौकी प्रभारियों और थानेदारों से सांठगांठ बनाने के फिराक में है, हालांकि उनकी दाल कही गल नहीं रही है उसका कारण पुलिस कमिश्नर ए. सतीश की सख्ती है.