तीन जोन में बंटा जनपद में कमिश्नरेट व्यवस्था: गोमती जोन का हुआ सृजन, 9 सर्किल में अब हुए कुल 30 थाने...

ग्रामीण क्षेत्र का वाराणसी कमिश्नरेट में विलय होने के बाद गोमती जोन का भी सृजन कर दिया गया है. अब कमिश्नरेट व्यवस्था को तीन जोन में नौ सर्किल और तीस थाने होंगे.

तीन जोन में बंटा जनपद में कमिश्नरेट व्यवस्था: गोमती जोन का हुआ सृजन, 9 सर्किल में अब हुए कुल 30 थाने...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैबिनेट की पिछले हफ्ते हुई बैठक में योगी सरकार ने वाराणसी के ग्रामीण को कमिश्नरेट में विलय कर दिया था. जिसके बाद सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने पूरे जनपद को तीन जोन और नौ सर्किल में बांट दिया है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की जनपद में तीस थाने नौ सर्किल के अंडर होंगे और उन्हें तीन जोन में बांटा गया है. 

गोमती जोन का हुआ सृजन

पुलिस कमिश्नर ने बताया की कमिश्नरेट में पहले से काशी और वरुणा जोन था, अब गोमती जोन का सृजन किया गया है. नौ सर्किल में तीस थाने है. अब पूरे जनपद में पुलिस व्यवस्था कमिश्नरेट की ही लागू होंगी. सबसे बड़ा काशी जोन में जिसमें 13 थाने और चार सर्किल है, उसके बाद वरुणा जिसमें दस थाने और तीन सर्किल और गोमती में 7 थाने और दो सर्किल समाहित है. 

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में जोन और थाने

काशी जोन: 

  • सर्किल कोतवाली: कोतवाली, रामनगर, आदमपुर, महिला थाना।
  • सर्किल भेलूपुर: भेलूपुर, लंका, चितईपुर
  • सर्किल दशाश्वमेध: दशाश्वमेध,
    चौक, लक्सा
  • सर्किल चेतगंज: थाने : चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा

जोन वरुणा:

  • सर्किल कैंट: कैंट, शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर
  • सर्किल सारनाथ: सारनाथ चौबेपुर, चोलापुर, पर्यटक थाना, 
  • सर्किल रोहनिया: रोहनिया, मंडुवाडीह, लोहता

जोन गोमती: 

  • सर्किल पिंडरा: बड़ागांव, फूलपुर, सिंधोरा, महिला पुलिस चौकी परामर्श दर्जा प्राप्त थाना
  • सर्किल राजातालाब: राजातालाब, मिर्जामुराद, जंसा, कपसेठी।