व्हाट्सअप ग्रुप से संचालित होता था सेक्स रैकेट, लड़कियां पंसद करवाकर तय होता था रेट, चार महिलाएं गिरफ्तार...

तुलसीपुर (महमूरगंज) में रामकुमार सिंह के एक फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर हुई है.

व्हाट्सअप ग्रुप से संचालित होता था सेक्स रैकेट, लड़कियां पंसद करवाकर तय होता था रेट, चार महिलाएं गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। तुलसीपुर (महमूरगंज) में रामकुमार सिंह के एक फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर हुई है. पुलिस को छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री, शराब और सिगरेट के पैकेट मिले है. गिरफ्तार महिलाएं भदैनी (भेलूपुर), पीलीभीत, बिजनौर और लखनऊ की रहने वाली है. पुलिस का कहना है की चार पुरुष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है. पुलिस को इनकी तलाश है. यह पूरा खेल व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से होता है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने जब मकान में छापा मारा तो एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में एक कमरे में मिली जबकि तीन अन्य अलग अलग कमरों में मिली. पुलिस को चकमा देकर चार युवक योगेश, सागर, विकास और लालू उर्फ मनोज जायसवाल फरार हो गए. पूछताछ में गिरफ्तार एक महिला ने पुलिस को बताया की सारा खेल व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से चलता है, जहां लड़कियों की फोटो भेजकर पसंद करवाया जाता है. जब क्लाइंट लड़की को पसंद कर लेता है तो रेट तय कर लिए जाते है. वहीं पुलिस ने तुलसीपुर स्थित घर से पकड़े गए सेक्स रैकेट में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. 

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला लीडर के साथ लालू उर्फ मनोज जायसवाल भी व्हाट्सअप ग्रुप पर लकड़ियों का फोटो भेजकर क्लाइंट पसंद करवाता था. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.