SP ग्रामीण ने दरोगाओं को किया इधर से उधर, 10 को नई जिम्मेदारी...
एसपी ग्रामीण के चले हंटर से ग्रामीण पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. चौकी प्रभारी मोहनसराय रहे कुमार गौरव सिंह को थाना बड़ागांव भेजा है. वहीं प्रभारी एसओजी और इंटेलिजेंस विंग रहे रजनीश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मोहनसराय बनाया गया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पहला तबादला एक्सप्रेस चला दिया. 10 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में तब्दीली करते हुए नई जिम्मेदारी दी है. एसपी ग्रामीण के चले हंटर से ग्रामीण पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. चौकी प्रभारी मोहनसराय रहे कुमार गौरव सिंह को थाना बड़ागांव भेजा है. वहीं प्रभारी एसओजी और इंटेलिजेंस विंग रहे रजनीश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मोहनसराय बनाया गया है.
विवेक कुमार त्रिपाठी को थाना लोहता से चौकी प्रभारी जक्खिनी थाना राजातालाब, एसएसआई थाना रोहनिया मनोज कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी चिरईगाव थाना चौबेपुर, अजय कुमार यादव थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना फूलपुर, आशीष कुमार पटेल को प्रभारी मिसिंग सेल से चौकी प्रभारी सिंधौरा कस्बा थाना सिंधौरा, मोहित वर्मा थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी रामेश्वर थाना जंसा, अश्वनी मिश्रा को प्रभारी एंटी अब्सीन/ संगठित अपराध/ समस्त माफिया सेल से चौकी प्रभारी लोहता कस्बा थाना लोहता, मोहम्मद शाबान को चौकी प्रभारी रामेश्वर से थाना फूलपुर और अरुण कुमार सिंह को चौकी प्रभारी लोहता से प्रभारी एंटी अब्सीन/ संगठित अपराध/ समस्त माफिया सेल बनाया गया है.