वसंत पंचमी पर लागू हुआ रुट डायवर्जन: सभी वाहन पास रहेंगे रद्द, घर से निकलने से पहले पढ़ ले आदेश...
Route diversion implemented on Vasant Panchami All vehicles will be canceled read the order before leaving the houseवसंत पंचमी पर लागू हुआ रुट डायवर्जन: सभी वाहन पास रहेंगे रद्द, घर से निकलने से पहले पढ़ ले आदेश...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सात वार और नौ त्यौहार के लिए प्रसिद्ध धर्म नगरी काशी में वसन्त पंचमी को लेकर रुट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। माघ मास के प्रमुख स्नान व वाग्देवी की आराधना का पर्व वसंत पंचमी इस बार पांच फरवरी को मनाई जाएगी। दिवस विशेष पर गंगा स्नान व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का परिसर नव्य भव्य होने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए वसंत पंचमी पर यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। शहर में बड़े वाहनों के आवागमन के लिए गुरुवार रात को नो इंट्री नहीं खुलेगी। वसंत पंचमी पर सभी प्रकार के वाहन पास भी निरस्त रहेंगे। हालांकि शव वाहन, बीमार एवं विकलांग व्यक्तियों, एंबुलेंस व फायर बिग्रेड इन प्रतिबंधों से मुक्त होंगे।मैदागिन से गोदौलिया की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के सामने या टाउन हाल में पार्क कराया जाएगा। अधिकारियों के वाहन कंपनी बाग में भी पार्क होंगे। पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के वाहनों की पार्किंग कंपनी बाग या टाउन हाल में होगी।
लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार की सवारी गाड़ी व वीआइपी समेत स्कोर्ट वाहन बेनिया तिराहे पर रोक दिए जाएंगे। इन्हें बेनिया पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
ड्यूटीरत अधिकारी - कर्मचारी वाहन सनातन धर्म इंटर कालेज में पार्क करेंगे। बेनियाबाग से आगे अधिक भीड़ होने पर वाहन लहुराबीर चौराहे पर ही रोके जाएंगे। पार्किंग क्वींस इंटर कालेज व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होगी।
लक्सा की तरफ से रामापुरा, गोदौलिया जाने वाली सभी सवारी गाडिय़ों को लक्सा थाने से आगे नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बेनियाबाग तथा गुरुबाग , कमच्छा मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा। वाहनों को एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के मैदान अथवा रवींद्रपुरी कालोनी की सड़क पर दोनों तरफ पार्क किया जा सकता है।
अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सोनारपुरा में रोक दिए जाएंगे।
थाना भेलूपुर से रेवड़ी तलाब होते रामापुरा जाने वाले सभी प्रकार के वाहन तिलभांडेश्वर से आगे नहीं जा पाएंगे। इन्हें एंग्लो बंगाली इंटर कालेज मैदान या रवींद्रपुरी कालोनी रोड पर पार्क किया जाएगा।
इन मार्गों में मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।
भदऊचुंगी से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें रेलवे कालोनी मैदान व राजघाट पानी टंकी के पास पार्क कराया जाएगा।
-गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते भैसासुर घाट की तरफ नही जाएगा। इन्हें नेशनल इंटर कालेज मैदान में पार्क कराया जाएगा।
-सिगरा चौराहा से रथयात्रा होकर गुरुबाग की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहा से ही दाहिने मोड़कर आकाशवाणी, महमूरगंज, ककरमत्ता होते हुए बीएचयू की तरफ भेजा जाएगा। इसी प्रकार बीएचयू से शहर की तरफ आने वाले वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे।