गाजीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर इनाम घोषित, वाराणसी में दर्ज है दुष्कर्म का केस...

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव किरन पर डीसीपी गोमती ने 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. 2 मार्च को मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा है.

गाजीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर इनाम घोषित, वाराणसी में दर्ज है दुष्कर्म का केस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाने में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित गाजीपुर जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव किरन पर डीसीपी गोमती जोन ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है. थानाध्यक्ष बड़ागांव आशीष मिश्रा ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है. पुलिस ने कई बार दबिश भी डाली, लेकिन वह भूमिगत है. पूर्व ब्लाक प्रमुख पर चेतगंज निवासी एक युवती ने नौकरी दिलाने के बहाने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. युवती की शिकायत पर पुलिस ने 2 मार्च को बड़ागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी.

जानकारी के अनुसार युवती इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है. उसके मुताबिक वह नौकरी की तलाश में थी. बीते साल 16 दिसंबर को बाबतपुर रोड स्थित एक होटल की महाप्रबंधक से मिली. उसी दिन होटल मालिक की जन्मदिन पार्टी थी, जिसमें सैदपुर निवासी आरोपी मिला। उसने खुद को होटल में साझेदार बताया. नौकरी के लिए लिए आश्वस्त किया. झांसा देकर युवती का मोबाइल नंबर ले लिया.

21 दिसंबर को युवती बाबतपुर रोड स्थित होटल के जीएम से एसाइंमेंट के सिलसिले में मिलने गई. वहां आरोपी पहले से मौजूद था. लौटते वक्त शिवपुर में युवती को रोका. कहा कि पार्टी की तैयारी के बाबत चर्चा करनी है. झांसें में आकर युवती उसके साथ चली गई. हरहुआ स्थित फ्लैट पर दबाव बनाकर शराब पिलाकर कई बार दुष्कर्म किया. इसके बाद फोन कर लगातार धमकी देता रहा.