टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर शोध छात्रा से जालसाजी, अधिक पैसे कमाने का दिया था लालच...

चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में रहकर पीएचडी करने वाली रिचा सिंह नामक छात्रा को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अधिक पैसा कमाने का लालच देकर जालसाज ₹90 हजार उड़ा दिया.

टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर शोध छात्रा से जालसाजी, अधिक पैसे कमाने का दिया था लालच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में रहकर पीएचडी करने वाली रिचा सिंह नामक छात्रा को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अधिक पैसा कमाने का लालच देकर जालसाज ₹90 हजार उड़ा दिया. छात्रा की मोबाइल पर बीते 28 मार्च को टेलीग्राम पर एक ग्रुप जोड़ा गया. तथा   कम पैसे में इन्वेस्ट कर ज्यादा पैसा वापस दिलाने का लालच दिया गया.

उनके बातों में आकर छात्र पहले ₹500 बताए गए नंबर पर यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर की. जिसमें कुछ देर बाद ₹1000 वापस छात्रा को कर दिए गए. उसके बाद पुनः ₹1000 बताए गए नंबर पर यूपीआई किया तो ₹2000 वापस कर दिए. उसके बाद ₹5000 ट्रांसफर करने को कहा गया. उसके बाद ₹20000 ट्रांसफर कराया. इसके बाद टेलीग्राम पर बताया गया कि ₹65 हजार ट्रांजेक्शन करने पर डेढ़ लाख रुपए मिलेगा.

छात्रा ₹ 65 हजार ट्रांजेक्शन कर दी. छात्रा से ₹1 लाख की और मांग किया गया. जिस पर छात्रा को अपने साथ फ्रॉड होने की जानकारी हो गई. 

छात्रा मुकदमा दर्ज करने के लिए  30 मार्च को ही चितईपुर थाने में प्रार्थना पत्र दी. इसके बाद छात्रा को पुलिसकर्मी मुकदमा दर्ज करने की बजाय किसी न किसी बहाने दौड़ाते रहे. छात्रा ने मामले की शिकायत मिलकर पुलिस आयुक्त से की. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.