जबरन वसूली सहित कई आरोपों में केस दर्ज, दुर्गाकुंड मंदिर परिवार से जुड़ा है मामला...
दुर्गाकुंड मंदिर परिवार से जुड़े कोर्ट के आदेश पर धंसी शंकर द्विवेदी की शिकायत पर मंदिर परिवार से ही जुड़े तारकेश्वर दूबे, अखिलेश्वर दूबे के आलावा कबीर नगर के रहने वाले प्रत्युष अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, खेवसीपुर (जौनपुर) निवासी दिनेश दूबे और पीयूष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड मंदिर परिवार से जुड़े कोर्ट के आदेश पर धंसी शंकर द्विवेदी की शिकायत पर मंदिर परिवार से ही जुड़े तारकेश्वर दूबे, अखिलेश्वर दूबे के आलावा कबीर नगर के रहने वाले प्रत्युष अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, खेवसीपुर (जौनपुर) निवासी दिनेश दूबे और पीयूष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
धंसी का आरोप है कि शोभा अग्रवाल के स्वर्गीय पति ओम प्रकाश अग्रवाल को मंदिर परिवार की तरफ से दुकान किराए पर दिया गया था. जिस दुकान को उन्होंने अपने जीवन काल में ही मंदिर परिवार को वापस सौंप दिया था. इस बीच दुकान की साफ सफाई मंदिर परिवार के द्वारा कराया जा रहा था. इस दौरान तारकेश्वर दुबे, दिनेश दुबे, शोभा अग्रवाल, प्रत्यूष अग्रवाल, पीयूष मिश्रा, अखिलेश्वर दुबे को लेकर पहुंचे. दुकान की कुंडी तोड़कर अपना ताला बंद कर दिया. विरोध करने पर दुकान खाली करने के लिए ₹ 5 लाख रंगदारी की मांग करने लगे. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि इसके पहले शोभा अग्रवाल ने धंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद धंसी की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुट की जांच की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.