महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, मां बोली इस वजह से मारा...
बरेका (मंडुवाडीह) के सर्वेंट क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थिति में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बरेका (मंडुवाडीह) के सर्वेंट क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थिति में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. ससुराल वालों ने महिला के मायके वालों को जानकारी दी की उनकी पुत्री फांसी लगा ली है, लेकिन मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंचे एसीपी रोहनिया और मंडुवाडीह पुलिस ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के अनुसार कैवल्यधाम (दुर्गाकुंड) निवासी गीता देवी की बेटी प्रीति बिंद की शादी घुघुलपुर के रामलाल बिंद से हुई थी. रामलाल बरेका के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है और मेंटनेंस का कार्य करता है. दोनों से एक बेटा और एक बेटी है. प्रीति की मां का आरोप है कि उन्हें शुक्रवार को दामाद ने फोन करके कहा कि प्रीति फांसी लगा ली है.
प्रीति की मां गीता का आरोप है कि रामलाल का किसी अन्य महिला से संबंध था. जिसको लेकर घर में आय दिन विवाद होता था. मां ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले देवर ने जानबूझकर चार पहिया वाहन से चक्कर मार दिया था, जिससे वह बोहोश हो गई थी और दो दिनों तक भर्ती थी. मां ने कहा कि प्रीति से पूछने पर उसने कहा कि "पति के साथ जीवन बिताना है" जाने दो.