आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुआ पूर्वांचल का पहला कॉस्मेटिक व एस्थेटिक सेंटर
विगत 50 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिरदोपुर महमूरगंज वाराणसी में पूर्वांचल के पहले कॉस्मेटिक एवं एस्थेटिक सेंटर की शुरुआत की गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विगत 50 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिरदोपुर महमूरगंज वाराणसी में पूर्वांचल के पहले कॉस्मेटिक एवं एस्थेटिक सेंटर की शुरुआत की गई है.
वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपाली गुप्ता द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित विभिन्न कॉस्मेटिक एवं एस्थेटिक समस्याओं को लेकर विभिन अत्याधुनिक मशीनों द्वारा पुरुषों एवं महिलाओं की लाइफ स्टाइल को और बेहतर एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए इस तरह की सुविधा की शुरुआत की जा रही है. इस तरह के अत्याधुनिक सेंटर में लेज़र द्वारा अनचाहे बाल,मोटापा, एवं चेहरे से संबंधित विभिन्न समस्याओं को अत्याधुनिक मशीनों व पद्धति से सही किया जाता है.
पत्रकारवार्ता में डॉ दीपाली गुप्ता ने बताया कि अक्सर महिलाएं अप्रशिक्षित लोगो के संपर्क में आकर के अपने शरीर एवं चेहरे को खराब कर लेती है. हमेशा प्रशिक्षित डॉक्टर्स से ही समस्याओं को दिखाकर के उसका निदान करवाना चाहिए. अपने तरह का यह पूर्वांचल में अकेला हॉस्पिटल है, जहाँ इस तरह की सुविधाएं अत्याधुनिक मशीनों के साथ उपलब्ध है. डॉ.दीपाली गुप्ता ने बताया कि 9 जून 2024 से लेकर के 26 जून 2024 तक इससे सम्बन्धित सभी इलाजों पर 25 प्रतिशत की छूट रहेगी.
इस अवसर पर डॉ.शलभ गुप्ता,डॉ. समीर गुप्ता एवं डॉ. कावेरी गुप्ता उपस्थित रहे।