पंजाब के CM ने संत रविदास मंदिर में टेका मत्था, चुनाव में वोटरों को साधने की कोशिश...

Punjab CM offers prayers at Sant Ravidas temple. Trying to woo the voters in the election. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी संत रविदास जयंती पर आज सुबह वाराणसी पहुंचे और सिरगोवर्धन जाकर संत रविदास मंदिर में अरदास किया।

पंजाब के CM ने संत रविदास मंदिर में टेका मत्था, चुनाव में वोटरों को साधने की कोशिश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। संत रविदास के मंदिर पर गुरु चरण रज पाने को देश-विदेश के अनुयायी पहुंचे हुए है। सिरगोबर्धन क्षेत्र में संत रविदास जयंती की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। अल सुबह से ही पूरा क्षेत्र अमृतवाणी से गुंजायमान हो गया है। मन्दिर में मत्था टेकने को स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आये रैदासियों की लंबी कतारें लगी है।

उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव के बीच संत रविदास जयंती मनाई जा रही है।  संत रविदास का राजनीतिकरण भी होता दिख रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलित वोट साधने के लिए वाराणसी के सीरगोवधर्नपुर स्थित संत रविदास महाराज की जन्मस्थली पहुंच रहे है।अल सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। इसके पहले वह बाबा विश्वनाथ के दरबार गए और मत्था टेका। इसके बाद संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेकर उन्होंने सदगुरु महाराज के अनुयायियों से अमृतवाणी सुनी।